Home देश सफर के दौरान दवा ले जाना गए भूल? मत लेना टेंशन, 18...

सफर के दौरान दवा ले जाना गए भूल? मत लेना टेंशन, 18 स्‍टेशनों में मिलेगी खास सुविधा

1
0

सफर की पैकिंग करते समय कई लोग जरूरी दवा रखना भूल जाते हैं. लगेज लेकर सीधा रेलवे स्‍टेशन पहुंच जाते हैं ओर ट्रेन में बैठकर यात्रा शुरू कर देते हैं. नाश्‍ते या खाने के बाद जब दवा लेने का समय आता है तो पता चलता है कि दवा रखना भूल गए हैं और परेशान हो उठते हैं. ऐसे में चिंता होना भी स्‍वाभाविक है. लेकिन अब दवा भूलने पर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे देश के 18 रेलवे स्‍टेशनों पर ऐसे लोगों के लिए खास इंतजाम करने जा रहा है.

रेल मंत्रालय के अनुसार रेलवे देशभर के अलग-अलग राज्‍यों के 18 स्‍टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया और कॉनकोर्स में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र खोलने जा रहा है. जहां यात्रियों को सस्‍ती दवा मिल सकेंगी. इसके लिए स्‍टेशन चिन्हित कर लिए गए हैं. ये केन्‍द्र उत्‍तर प्रदेश, बिहार, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और गुजरात शामिल हैं. इससे पूर्व पायलट प्रोजेक्‍ट के रूप में 61 स्‍टेशनों पर जनऔषधि केंद्र खोले गए हैं, जो सफलतापूर्वक चल रहे हैं.

इन स्‍टेशनों पर मिलेंगी सस्‍ती दवाएं

उत्‍तर प्रदेश के ललितपुर, बादशाहनगर, बरेली, बिहार के समस्‍तीपुर, राजस्‍थान के दुर्गापुर, बाड़मेर, फलना, गुजरात के चंदलोडिया, राजकोट, वापी, छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर, मध्‍य प्रदेश के कटनी, पश्चिम बंगाल के नेताजी, तेलंगाना के काचेगुडा, त्रिपुरा के अगरतला, तमिलनाडु के नागेकोइल, थनजौर, कर्नाटक के दावनगेरे स्‍टेशनों में प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्‍द्र खोले जाएंगे.
1963 दवाइयां उपलब्‍ध होती हैं यहां

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों का उद्देश्य सभी लोगों, विशेषकर गरीबों के लिए इन केन्द्रों के माध्यम से किफायती मूल्य पर दवाइयां उपलब्ध कराना है, जिससे स्वास्थ्य देखभाल के लिए खर्च को कम किया जा सके. प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के तहत विभिन्न उत्पादों में 1963 दवाइयां और 293 सर्जिकल उपकरण शामिल हैं.