Home देश शशि थरूर और सुनंदा की शादी की खबर से था हैरान इसके...

शशि थरूर और सुनंदा की शादी की खबर से था हैरान इसके बाद ललित मोदी ने कहा कि अगर आप मुझे फोर्स कर रहे हैं तो मैं साइन करने को तैयार हूं. मैंने सिग्नेचर किया. इसके बाद जब अगली सुबह मैं सुबह उठा तो हर अखबार की हेडलाइन थी कि शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर दोनों शादी करने वाले हैं. मैं हैरान रह गया. मुझे इसकी भनक भी नहीं थी. उस पॉडकास्ट में ललित मोदी ने इस पर विस्तार से बताया है. अब ललित मोदी के इस इंटरव्यू को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है.

1
0

शशि थरूर और सुनंदा की शादी की खबर से था हैरान
इसके बाद ललित मोदी ने कहा कि अगर आप मुझे फोर्स कर रहे हैं तो मैं साइन करने को तैयार हूं. मैंने सिग्नेचर किया. इसके बाद जब अगली सुबह मैं सुबह उठा तो हर अखबार की हेडलाइन थी कि शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर दोनों शादी करने वाले हैं. मैं हैरान रह गया. मुझे इसकी भनक भी नहीं थी. उस पॉडकास्ट में ललित मोदी ने इस पर विस्तार से बताया है. अब ललित मोदी के इस इंटरव्यू को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है.

रॉयटर्स ने डीलॉजिक डेटा का हवाला देते हुए बताया कि एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ देश की रिन्यूएबल ऊर्जा उद्योग में सबसे बड़ा है. एनटीपीसी ग्रीन ने शेयर बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग अपनी यूनिट एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी के कर्ज को चुकाने के लिए करने की योजना बनाई है, जबकि मूल कंपनी एनटीपीसी अपनी हिस्सेदारी को कम नहीं करेगी. ऐसी जानकारी ड्राफ्ट पेपर्स में दी गई थी.

अब क्या करना चाहिए निवेशकों को?
मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने मनीकंट्रोल से कहा कि लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भारत के रिन्यूएबल ऊर्जा क्षेत्र के एक प्रमुख खिलाड़ी में निवेश करने का एक शानदार अवसर है. उन्होंने कहा, “आवंटित निवेशकों को बाजार में शॉर्ट टर्म अस्थिरता को देखते हुए भी इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करने पर विचार करना चाहिए. जिन्हें यह आईपीओ नहीं मिला है, उन्हें हम सलाह देते हैं कि यदि लिस्टिंग इश्यू मूल्य के आसपास या उससे नीचे हो तो इसे खरीद सकते हैं.”