Home देश सस्ता हुआ सोना-चांदी, इस समय जमकर कर सकते हैं खरीदारी

सस्ता हुआ सोना-चांदी, इस समय जमकर कर सकते हैं खरीदारी

1
0

रायपुर. राजधानी रायपुर के सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गई. वैश्विक बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव के चलते स्थानीय बाजार में भी सोने की कीमतों में एक हजार रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. सोमवार को सोना 79,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो अब घटकर 78,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. पिछले दो दिनों में सोने की कीमतों में कुल 1,900 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है. रायपुर सराफा बाजार के अनुसार 24 कैरेट स्टैंडर्ड का भाव 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट का भाव 71,750 रुपए प्रति 10 ग्राम और 20 कैरेट का भाव 65,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.

चांदी की कीमतों में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को चांदी की कीमत में 1750 रुपए की कमी आई थी, जबकि मंगलवार को इसमें 150 रुपए की और गिरावट हुई. वर्तमान में चांदी 91,000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है. दो दिनों में कुल मिलाकर चांदी के भाव 1,900 रुपए प्रति किलो कम हुए हैं. चांदी के वर्तमान भाव 91000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया है.

भाव में और भी गिरावट का अनुमान
सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली का कहना है कि पिछले हफ्ते सराफा बाजार में तेजी का रुख था, लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत मंदी के साथ हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अस्थिरता और विदेशी परामर्श के कारण सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. आगामी शादी सीजन को ध्यान में रखते हुए और कीमतों में गिरावट से ग्राहकों की खरीदारी बढ़ सकती है हालांकि, वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना के कारण कीमतों में अस्थिरता बनी रह सकती है. आगामी दिनों में कीमतों में और भी गिरावट या स्थिरता का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं निवेशकों को बाजार पर नजर बनाए रखनी चाहिए, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय कारकों का स्थानीय बाजार पर बड़ा असर पड़ सकता है.