सरकारी बाबुओं पर रेड की हजारों घटनाएं आपने और हमने सुनी ही होंगी. सीबीआई, राज्य की एसीबी अक्सर ऐसे मामलों में अधिकारियों के पास से नोटों की गड्डियां बरामद करने की तस्वीरे साझा करती हैं. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में राज्य की एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक शाखा) ने सिंचाई विभाग के एक असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को धर दबोचा. इस इंजीनियर के पास से इतने प्लाट और फ्लैट होने का पता चला कि उसकी लिस्ट बनाते-बनाते जांच टीम के अधिकारी भी थक गए. एसीबी का कहना है तलाशी अभियान के दौरान उसके पास से कुल 17 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है.
तेलंगाना एसीबी ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि संपत्तियों का बाजार मूल्य आधिकारिक मूल्य से कहीं अधिक होने की उम्मीद है. उनके खिलाफ ज्ञात स्रोतों से आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. तलाशी के दौरान उसके पास से पांच मकान, 6.5 एकड़ कृषि भूमि, छह फ्लैट और अन्य से संबंधित संपत्ति के दस्तावेज मिले. तलाशी में पता चला कि आरोपी इंजीनियर ने 17,73,53,500 रुपये की चल और अचल संपत्ति अर्जित की है.
एक लाख रिश्वत लेते हुआ था सस्पेंड
बताया गया कि इंजीनियर पर यह एक्शन इसी साल मई में की गई कार्रवाई के बाद हुआ है. एसीबी की टीम तब सूचना के आधार पर जाल बिछाया और इस इंजीनियर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा था. तब उसे सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद जांच आगे बढ़ी तो एसीबी की टीम ने उसकी अन्य संपत्तियों का आकलन करना शुरू किया. इस दौरान एक एक कर उसकी पूरी कुंडली सामने आती चली गई. बताया गया कि रिश्वत में लिए गए पैसों से वो धीरे-धीरे कर पांच मकान, छह फ्लैट खरीदने में सफल रहा. इससे भी उसका पेट नहीं भरा तो उसने 6.5 करोड़ की खेती यौग्य जमीन खरीद डाली. दावा किया जा रहा है इन संपत्तियों को केवल फेस वैल्यू को रिकॉर्ड पर लिया गया है. इनका मौजूदा बाजार भाव कहीं ज्यादा होने की संभावन है.