Home छत्तीसगढ़ कालेज छात्र छात्राओं को जिला जेल का कराया गया भ्रमण

कालेज छात्र छात्राओं को जिला जेल का कराया गया भ्रमण

47
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर  : जिला – सूरजपुर के शासकीय महाविद्यालय डुमरिया में अध्ययनरत दूसरे एवं अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीमती अर्पणा एक्का एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष रोहित रस्तोगी द्वारा पाठ्यक्रम के अंतर्गत अम्बिकापुर के सेंट्रल जेल का भ्रमण कराया गया ।जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने जेल के अंदर सभी स्थानों का भ्रमण कर अनुभव लाभ उठाया की जेल के अंदर रहकर क्या-क्या कार्य किया जाता है। छात्रों ने बंदीगृह के बैरक जिसमे टेलीविजन की भी व्यवस्था थी , बंदीगृह चिकित्सालय, बंदीगृह , मुलाकाती कक्ष , सभा कक्ष एवं बंदियों के इलाज के लिए उपलब्ध अस्पताल सुविधाओं को जाना साथ ह जेल में रसोई घर का भी भ्रमण किया जहां पर बंदियों के लिए खाना बनाने हेतु अच्छी व्यवस्था है।

बंदियों को पढ़ाई, कौशल गतिविधि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी कराया जाता है। छात्र छात्राओं ने पूरे दिलचस्पी के साथ भ्रमण किये इसके अलावा सभी को महिला बंदी गृह का भी भ्रमण कराया गया। जहां पर महिलाओं के लिए सारी सुख सुविधा उपलब्ध है एवं उनके लिए जेल अधीक्षक द्वारा सिलाई मशीन मुहैया कराई गई है। छात्रों ने कैदियों से बातचीत किये तथा कैदियों द्वारा बनाये गये हस्तशिल्प को एंपोरियम में रख प्रदर्शनी लगाई गई है कैदीयों द्वारा बनाये गये सामानों को बिक्री हेतू रखा गया है। शासकीय महाविद्यालय डुमरिया जरही के प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राओं ने बताया कि केंद्रीय जेल अंबिकापुर में बंद बंदियों के लिए जेल में सारी सुख सुविधा उपलब्ध है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा छात्र -छात्राओं के कुछ खास प्रश्नों के उत्तर दिए गये । जेल भ्रमण कर छात्र – छात्राओं ने विभिन्न व्यावहारिक जानकारी एवं अनुभव प्राप्त किये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here