Home छत्तीसगढ़ गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, तस्करी में प्रयुक्त वाहन हुआ जप्त

गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, तस्करी में प्रयुक्त वाहन हुआ जप्त

9
0

मनेंद्रगढ़/एमसीबी : अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे दो युवकों को केल्हारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जप्त किए गए गांजा की कीमत लगभग 5,60,000 रुपए बताई जा रही है वहीं पुलिस द्वारा तस्करी में प्रयुक्त कार को जप्त कर लिया गया है।चन्द्रमोहन सिंह पुलिस अधीक्षक (भा.पु.से.) जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ.ग.) के निर्देशन पर तथा अति.पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर एवं एस.डी.ओ.पी.मनेन्द्रगढ अलेक्सियुस टोप्पो के कुशल मार्गदर्शन में उपरोक्त कार्रवाई की गई है।थाना केल्हारी को 09.12.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम माछीडांड का रहने वाला संदीप शर्मा अपने साथी राजू कोरी निवासी गोच्छारा भैरहा तहसील अजयगढ थाना धरमपुर जिला पन्ना म.प्र. के साथ एक सफेद रंग की वरना कार क्र. MP04CL1030 की डिक्की में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु परिवहन करते कठौतिया से केल्हारी की ओर जा रहे है।

सूचना पर थाना प्रभारी उनि. टिकेश्वर यादव के द्वारा थाना केल्हारी मे टीम गठित कर
रवाना किया गया था, सउनि कवलसाय, प्र.आर.ललित यादव, आर.सुरेश तिग्गा, आर.रमेश कुमार मिश्रा, आर.संतोष ओरकेरा, आ.मुरारी सिंह गवाह के साथ घटना स्थल माछीडांड पुल मेन रोड पर पहुंचकर घेरा बंदी किए,कुछ देर बाद एक सफेद रंग की कार आते दिखाई दी जिसे रोक कर देखा तो कार में दो व्यक्ति बैठे मिले। नाम पता पूछने पर अपना नाम राजू कोरी उर्फ राजू कबीरपंथी आ. नथ्थुराम कोरी उम्र 42 वर्ष निवासी सा. गोच्छारा भैरहा तहसील अजयगढ थाना धरमपुर जिला पन्ना म.प्र.,एवं संदीप शर्मा पिता रमेश प्रसाद शर्मा उम्र 25 वर्ष सा.माछीडांड थाना केल्हारी जिला एम.सी.बी. (छ.ग.) का रहने वाला बताऐ, धारा 50 एनडीपीएस एक्ट के नियमो का पालन करते हुए कार की तलाशी ली गयी, तलाशी के दौरान सफेद रंग की वरना कार एमपी 04 सीएल 1030 की डिक्की के अंदर से तीन पीले रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर खाकी रंग के टेप से लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा प्रत्येक पैकेट एक एक किलो का कुल 56 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 5,60,000 रू एवं वरना कार एमपी 04 सीएल 1030 कीमत लगभग 7,00,000रू कुल रकम 12,60,000 रू को जप्त किया गया है एवं आयोपियो से पूछताछ करने पर आरोपी राजू कोरी उर्फ राजू कबीर पंथी के द्वारा उक्त मादक पदार्थ गांजा को सुंदरगढ़ उड़ीसा से अजय गढ जिला पन्ना म.प्र. में खपाने के लिए ले जाना बताए आरोपियों का कृत्य धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी केल्हारी टिकेश्वर यादव, सउनि कवलसाय, प्र.आर.ललित यादव, आर.सुरेश तिग्गा,आर. रमेश कुमार मिश्रा,आर. संतोष ओरकेरा, आ.मुरारी सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here