चिरमिरी : अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन एम .सी बी .के तत्वाधान में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय चिरमिरी में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया । तत्पश्चात अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारीयों का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को मानव के अधिकार एवं कानूनी सुरक्षा की जानकारी विस्तृत रूप से अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार महौत ने दिया उन्होंने बताया कि व्यक्ति के जन्म लेते ही उसे अधिकार प्राप्त हो जाते हैं हर हर व्यक्ति को जागरुक होकर अपने अधिकारों की जानकारी रखनी चाहिए तथा अधिकारों से संबंधित कानूनी पहलू का भी ज्ञान व्यक्ति को रखना चाहिए इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ० डी ० के ०उपाध्याय ने भी विद्यार्थियों को मानव के अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति सचेत किया।
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारी गण सर्व श्री राकेश महौत प्रदेशाध्यक्ष छ.ग , विनोद पांडे जिला अध्यक्ष एम .सी .बी .श्रीमती पुष्पा गुलकारी (अधिवक्ता ), सुश्री सरणजीत कौर (अधिवक्ता ),देवदास संभाग महा सचिव ,सुधाकर महाराणा प्रदेश संगठन सचिव ,जयराम सिंह प्रदेश संगठन सचिव , टी .पी सिंह शिक्षक, विजय विश्वकर्मा ,विकास कुमार उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में मानव अधिकार एसोसिएशन के द्वारा विद्यार्थियों को पेन,बिस्कुट और चॉकलेट का वितरण किया गया ।