Home क्रिकेट लंबे समय तक खेलने वाले नहीं हैं… रोहित शर्मा पर अबतक का...

लंबे समय तक खेलने वाले नहीं हैं… रोहित शर्मा पर अबतक का सबसे बड़ा हमला?

11
0

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जीत की तैयारी में जुटी है. एडिलेड की हार के बावजूद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं क्योंकि पिछले दौरे पर भी उसने गाबा का किला फतेह किया था. टीम इंडिया में पिछले दौरे की जीत को दोहराने का जुनून साफ दिखाई दे रहा है. लेकिन, इन सबके बीच भारतीय कप्तान को साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डैरिल कलिनन ने निशाने पर ले लिया है. उन्होंने रोहित शर्मा पर एक नहीं बल्कि दो बड़े आरोप लगाए हैं, जो कि उनकी बल्लेबाजी और शरीर के वजन से जुड़े हैं. कलिनन के मुताबिक रोहित लंबे समय तक खेलने वाले नहीं हैं.

सपाट पिचों पर ही खेल सकते हैं रोहित

बिग क्रिकेट लीग में नॉर्दन चैलेंजर्स टीम को कोच कर रहे डैरिल कलिनन ने Insidesport से खास बातचीत में पहले तो रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए. फिर उनके वजन पर. उन्होंने कहा कि हिटमैन रोहित सपाट पिचों के शहंशाह हैं. वो बस अपनी घरेलू पिचो पर ही रन बना सकते हैं. डैरिल कलिनन ने आगे कहा कि उन्हें कभी नहीं लगता कि रोहित शर्मा ओवरसीज की पिचों के लिए परफेक्ट हैं. खासकर साउथ अफ्रीका के लिए तो बिल्कुल नहीं. वो बस घरेलू मैदान पर रन बना सकते हैं, जिसकी गवाही आंकड़े भी देते हैं. उन्होंने रोहित को बाउंस से होने वाली तकलीफ की ओर भी इशारा किया.

लंबे समय तक खेलने वाले नहीं हैं रोहित शर्मा’

कलिनन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच तुलना करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान ज्यादा ओवरवेट हैं. वो अब लंबे फॉर्मेट के खिलाड़ी नहीं क्योंकि उनकी फिजिकल कंडीशन वैसी नहीं है. कलिनन ने टीम इंडिया का कप्तान बदलने की नीति की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि पर्थ में जब टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 295 रन की बड़ी जीत मिली थी तो फिर रोहित को कप्तान बनाना उचित नहीं था. उन्होंने कहा कि रोहित के टीम में होने और ना होने से शायद ही कोई फर्क पड़ता दिख रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here