रायपुर : बस्तर, सरगुजा संभाग के सुदूर अंचलों में सहायक शिक्षक की सेवाएं दे रहे करीब 2900 बीएड योग्यताधारी युवा अब बेरोजगार होने जा रहे हैं। पिछली सरकारी के नीति निर्माताओं की चूक का खामियाजा 2900 युवा ही नहीं, बल्कि इनके परिवार के 15000 सदस्यों भी भुगतने जा रहे हैं। उनके सामने के रोजी-रोटी का संकट खड़ा होने वाला है। अब उन्होंने आंदोलन की राह पकड़ ली है।
सभी नौकरी करने वाले बीएड धारी शनिवार को अपने-अपने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने के बाद शासन को अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए सरगुजा सभाग के सैकड़ों सहायक शिक्षकों ने अनुनय यात्रा में निकल गए, जो अंबिकापुर से रायपुर तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च करेंगे। 16 दिसंबर को रायपुर पहुंचकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री से कर रहे हैं ये मांग
बेरोजगार होने जा रहे युवा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से इस मामले को संज्ञान में लेकर विधिक तथा प्रशासनिक युक्तियों से सहायक शिक्षकों की सेवाएं सुरक्षित रखने का प्रयास करने का अनुरोध किया है।