Home छत्तीसगढ़ विधायक के खिलाफ उग्र हुई महिलाएं, छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा अनावरण के...

विधायक के खिलाफ उग्र हुई महिलाएं, छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा अनावरण के दौरान हंगामा

22
0

बिलासपुर  :  जिले के तखतपुर क्षेत्र में स्वसहायता समूह की महिलाओं को बुलाए बगैर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण कराने पर जमकर बवाल हुआ। नाराज महिलाओं ने हंगामा मचाते हुए सरपंच और विधायक धर्मजीत सिंह को खरी-खोटी सुनाई और चक्काजाम कर दिया। इसके चलते पुलिस अफसरों के हाथ-पांव फूल गए और लाइन से अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। बाद में नाराज महिलाओं ने गांव की छोटी बच्ची से छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण कराया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान सरपंच ने महिलाओं से माफी भी मांगी।

दरअसल, ग्राम गनियारी के बस स्टैंड के पास पंचायत भवन का निर्माण काराया गया है। वहीं पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। रविवार को पंचायत भवन के लोकापर्ण कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक धरमजीत सिंह मुख्य अतिथि थे। दोपहर करीब तीन बजे पंचायत भवन का लोकापर्ण किया। इसी दौरान सरपंच सहित स्थानीय लोग विधायक के सामने अपना नंबर बढ़ाने उन्हें प्रतिमा के अनावरण के लिए ले गए। सरपंच और विधायक मौके पर पहुंचे ही थे कि इससे पहले कुछ लोगों ने प्रतिमा का लोकापर्ण कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here