भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद पहले बारिश की वजह से सिर्फ 13.2 ओवर्स का खेल हो पाया था। जिसके बाद तीसरे दिन तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक लगाए। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं।