Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सरकार का सफल एक वर्ष के सुशासन...

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सरकार का सफल एक वर्ष के सुशासन पूर्ण होने के पर धान उपार्जन केन्द्र सांकरा में किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

11
0

 

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी  : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सरकार के सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर उपार्जन केंद्र साँकरा में किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां भारत माता के तैल चित्र का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा एक वर्ष में भाजपा सरकार द्वारा किए गये विकल कार्यों तथा किसान हित में लिये गये प्रयासों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा कुकरेल मंडल प्रभारी व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विकल गुप्ता मौजूद हुए तथा अध्यक्षता आदिम जाति सेवा सहकारी सहकारी समिति सांकरा के अध्यक्ष गिरवर भंडारी ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला संयोजक नागेंद्र शुक्ला, भाजपा जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, मंडल महामंत्री राजेश गोसाई, जनपद सभापति सुलोचना साहू, कोषाध्यक्ष महेश साहू, प्रयाग बिसेन, जनमेजय साहू, पवन साहू, शशि ध्रुव, नागेंद्र बोरझा, रमेश साहू, साहनु साहू, बिशाल ध्रुव, जनक साहू, कुलेश साहू, बिखम साहू, साधु राम साहू, गजेंद्र भंडारी, चित्रांश नागवंशी, प्रबंदक जीवन लाल साहू, किशोर मरकाम, बलराम सोनबोइर, रत्ना कौशल, चंद्रकला पटेल व किसान तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here