रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पी0एस0 मार्को के निर्देशानुसार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओ0पी0 प्रसाद के मार्गदर्शन में लखनपुर विकासखंड के ग्राम बिनकरा उप स्वास्थ्य केंद्र में 16 दिसंबर दिन सोमवार की सुबह 11 बजे मितानिन सम्मेलन एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
विकासखंड ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं मितानिन प्रशिक्षिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु शाल श्रीफल डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मितानिन प्रशिक्षिकाओं सहित शिविर में आए लगभग 58 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवा का वितरण किया गया। इस दौरान बीएमओ डॉक्टर ओ0पी0 प्रसाद ,बीपीएम साधना लकड़ा, सहित स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।