Home छत्तीसगढ़ दुर्ग शहर में लॉज से 28 लोग गिरफ्तार

दुर्ग शहर में लॉज से 28 लोग गिरफ्तार

3
0

दुर्ग :  जिले में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के रह रहे लोगों की पतासाजी का सिलसिला जारी है। दुर्ग पुलिस ने होटलों और लॉज में लंबे समय से रूम लेकर रह लोगों की जांच की। इस दौरान 28 के खिलाफ कार्रवाई की गई। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल के नेतृत्व में छावनी सहित जामुल और खुर्सीपार पुलिस की टीम ने पावर हाउस एरिया में स्थित अलग अलग होटल और लाज की चेकिंग की। मंगलवार रात पुलिस ने पावर हाउस स्थित केसरी लॉज में छापेमारी की। इस दौरान यहां लंबे समय से रह रहे 28 लोगों को पूछताछ के लिए छावनी थाने लाया गया।

हिरासत में लिए गए सभी लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। एएसपी सिटी भिलाई सुखनंदन राठौर ने बताया कि केसरी लॉज के मैनेजर ने लंबे समय तक किराए से कमरा देने के बाद भी वहां रुके लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया। इसलिए मैनेजर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि दुर्ग पुलिस लगातार दूसरे राज्यों से आकर यहां रह रहे लोगों की जांच कर रही है। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छावनी थाना क्षेत्र के 2 लॉज “केसरी लाज” और “अपना केसरी लॉज” में कई लोग लंबे समय से रुके हुए हैं। उनमें से किसी का भी पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here