रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : थाना क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ने लगा है। इसी कड़ी में बीती रात अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक मोटरसाइकिल सवार का रास्ता रोक बेरहमी से मारपीट कर जख्मी हालत में पैरावट में फेंक कर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। सोमवार को घायल अवस्था में युवक को लखनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक का उपचार जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिमरत राम पिता मुन्नू राम उरांव उम्र लगभग 35 वर्ष साकिन ग्राम कोसगा बगदेवा पारा 15 दिसंबर दिन रविवार की रात लगभग 8:30 बजे अपने साढ़हु के घर लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 01 झिनपुरी पारा में आया हुआ था। साढु द्वारा घर का दरवाजा नहीं खोलने कारण बाइक सवार युवक सिमरत राम अपने गृह ग्राम की ओर लौट रहा था।
पुराना नगर पंचायत कार्यालय के समीप 4 से 5 नकाबपोशो ने रास्ता रोका और बाइक सवार युवक के साथ मारपीट किया। घायल अवस्था में उसे पैरावट में फेंक बाइक लेकर फरार हो गए। घायल युवक किसी तरह चलते हुए थोड़ी दूर आगे बढ़ा रात 3 बजे स्थानीय लोगों ने उसकी मदद करते हुए घर तक पहुंचाया। परिजनों के द्वारा सोमवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे उसे उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया ।जहां घायल युवक का उपचार जारी है। युवक के चेहरे और हाथ पैर में गहरे चोट के निशान हैं। सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर युवक का दस्ताना और जमीन पर खून के निशान मिले है। फिलहाल घायल युवक बात करने की स्थिति में नहीं है युवक के होश आने के बाद ही घटना के संबंध तफसील से जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।