Home देश दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, AAP छोड़...

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, AAP छोड़ आए नेताओं को भी मिला टिकट

13
0

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने इस लिस्ट में 26 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ आए नेताओं को भी टिकट मिला है। इससे पहले कांग्रेस ने 12 दिसंबर को 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस अब तक अपने 47 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में दो महत्वपूर्ण नाम दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री आसिम अहमद खान और पूर्व विधायक देवेंद्र सहरावत का है। आसिम अहमद खान को मटिया महल और देवेंद्र सहरावत को बिजवासन विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। ये दोनों नेता हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।

किसे कहां से मिला टिकट?

1- रिठाला – सुषांत मिश्रा

2- मंगलपुरी (SC) – हनुमान चौहान
3- शकर बस्ती- सतिश लुथरा
4- त्रिनगर- सतेंद्र शर्मा
5- मटिया महल- आसिम अहमद खान
6- मोती नगर- राजेंद्र नमधारी
7- मदीपुर (SC) – जे.पी. पंवार
8- राजौरी गार्डन- धर्मपाल चांदेला
9- उत्तम नगर- मुकेश शर्मा
10- मटियाला- रघुविंदर शोकीन
11- बिजवासन- देवेंद्र सहरावत
12- दिल्ली कैंट- प्रदीप कुमार उपमन्यु
13- राजेंद्र नगर- विनीत यादव
14- जंगपुरा- फरहाद सूरी
15- मालवीय नगर- जितेंद्र कुमार कोचर
16- महरौली- पुष्पा सिंह
17- देवली (SC)- राजेश चौहान
18- संगम विहार- हर्ष चौधरी
19- त्रिलोकपुरी (SC) – अमरदीप
20- कोंडली (SC)- अक्षय कुमार
21- लक्ष्मी नगर- सुमित शर्मा
22- कृष्णा नगर- गुरचरण सिंह राजू
23- सीमापुरी (SC)- राजेश लिलोथिया
24- बाबरपुर- हाजी मोहम्मद इश्राक खान
25- गोकलपुर (SC) – प्रमोद कुमार जयंत
26- करावल नगर- डॉ. पी.के. मिश्रा

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें अगले साल फरवरी में तय होने की संभावना है। इस चुनाव में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है। दिल्ली में कांग्रेस की स्थिति पिछले कुछ चुनावों में कमजोर हुई थी, लेकिन पार्टी अब इस चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए जोरदार कोशिश कर रही है। वहीं, बीजेपी भी कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here