Home खेल विराट कोहली को ICC ने सुनाई सजा, सैम कोंस्टास से भिड़ना पड़ा...

विराट कोहली को ICC ने सुनाई सजा, सैम कोंस्टास से भिड़ना पड़ा भारी

12
0

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए। इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास से भिड़ते नजर आए। विराट कोहली को अब ऐसा करना भारी पड़ा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने उनके मैच फिस का 20% जुर्माना लगाया है। वहीं उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं। पिछले 24 महीनों में यह कोहली का पहली डिमेरिट अंक है। ऐसे में उन्हें कुछ खास नुकसान नहीं होगा।

क्या है पूरा मामला

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद जब प्लेयर्स दूसरे छोर की तरफ जा रहे थे तो उसी समय कोहली जिनके हाथ में गेंद भी थी वह पिच की तरफ से निकल रहे थे, इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे सैम कोंस्टास का कंधा कोहली के कंधे से जाकर भिड़ गया। हालांकि कंधा लगने के बाद कोहली आगे की तरफ बढ़ गए थे लेकिन इसी दौरान सैम ने उनसे कुछ कहा तो कोहली ने फिर पलटकर उन्हें जवाब दिया, जिसमें दोनों के बीच काफी गहमागहमी भी देखने को मिली और ऐसे में अंपायर को बीच बचाव के लिए आगे आना पड़ा। सैम अपनी बल्लेबाजी के दौरान काफी आक्रामक दिखाई दिए जिसमें वह लगातार एमसीजी में मौजूद फैंस को इशारे कर रहे थे।

कोंस्टास ने खेली शानदार पारी

ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास भारत के खिलाफ इस मुकाबले में कमाल के फॉर्म में नजर आए। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 60 रनों की पारी खेली। इस पूरी सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर ने काफी निराश किया था, लेकिन कोंस्टास ने इस मैच में यह तय किया कि वह अपनी टीम को एक अच्छी और तेज शुरुआत दिलाएंगे। जिसके कारण उन्होंने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली और पहले विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 89 रन जोड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here