Home देश नए साल पर रेलवे का मध्य प्रदेश को तोहफा, बैतूल सहित इन...

नए साल पर रेलवे का मध्य प्रदेश को तोहफा, बैतूल सहित इन शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन..

23
0

बैतूल: नए साल पर भारतीय रेलवे हैदराबाद और गोरखपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद, बल्लारशाह, नागपुर, बैतूल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ के रास्ते गोरखपुर तक चलेगी. इसके चलने से इस रूट पर आवागमन वाले यात्रियों को बहुत सुविधा होगी. इस रूट पर चलने वाले यात्रियों को अक्सर टिकट के लिए परेशान होना पड़ता था. जिसको देखते हुए रेलवे बोर्ड ने हैदराबाद से गोरखपुर और गोरखपुर से हैदराबाद तक चलाने का निर्णय लिया है. हैदराबाद-गोरखपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का बैतूल स्टेशन पर भी स्टॉपेज रहेगा. इससे बैतूल से आवाजाही करने वाले लोगों को बहुत आसानी होगी. यह ट्रेन मध्य प्रदेश के बैतूल, इटारसी, भोपाल, बीना में भी रुकेगी.

3 जनवरी को हैदराबाद से शुरू होगी ट्रेन:- बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन 3 जनवरी को हैदराबाद स्टेशन से शुरू होगी जो गोरखपुर तक जाएगी. वहीं 5 जनवरी को गोरखपुर से हैदराबाद के लिए शुरु होगी. ट्रेन क्रमांक 07075 हैदराबाद से प्रति शुक्रवार को 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार सुबह 6:35 पर गोरखपुर पहुंचेगी. इस बीच बैतूल स्टेशन पर शनिवार सुबह 9:08 मिनट पर पहुंचेगी और 2 मिनट रुककर आगे के लिए 9:10 पर प्रस्थान करेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन:- इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 07076 गोरखपुर से प्रति रविवार सुबह 8:30 पर हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेगी. अगले दिन सोमवार सुबह 3:13 पर बैतूल पहुंचेगी. यहां 2 मिनट का स्टॉपेज लेने के बाद 3:15 पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी, जो सोमवार को 17:25 पर हैदराबाद पहुंचेगी. इसमें 22 बोगियां होंगी. इस ट्रेन का किराया सामान्य किराए से 1.3 गुना अधिक होगा. इस ट्रेन का स्टॉपेज, सिकंदराबाद, बल्लारशाह, नागपुर, बैतूल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, एवं लखनऊ स्टेशन पर रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here