Home छत्तीसगढ़ जनदर्शन में आए 10 आवेदन : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी जनता की...

जनदर्शन में आए 10 आवेदन : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश

10
0

एमसीबी :  कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। आज के जनदर्शन में कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें आवेदकों में सुरेंद्र, निवासी बंजी भूमि संबंधी समस्या लेकर, राजकुमार जायसवाल निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में, मेसर्स सुभम फलाई एस निवासी परसगढ़ी दबंगों द्वारा प्लॉट कब्जे की शिकायत लेकर, सुरेश कुशवाहा निवासी घटई भूमि के संबंध एवं प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम जुड़वाने के संबंध में, धर्मेंद्र यादव निवासी चैनपुर रोजगार दिलाए जाने के संबंध में, रीता बंसल निवासी मनेन्द्रगढ़ अधिक बिजली बिल आने के संबंध में शिकायत लेकर उपस्थित हुए। वही रुकमणी व रजिया निवासी कठौतिया महिला समूह ऋण में गड़बड़ी करने के संबंध में, नईम खान निवासी मनेन्द्रगढ़ ने राजस्व निरीक्षक के द्वारा मनमानी किए जाने के संबंध में और सुरेश सिंह निवासी जावारीटोला ने भूमि के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई कर समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here