एस एच अजहर दंतेवाडा किरंदुल : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रान्त जिला दंतेवाड़ा द्वारा मंगलवार शाम 05 बजे जिला स्तरीय पथ संचलन बचेली नगर में किया गया।प्रति वर्ष की भांति राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने प्रारम्भ वर्ष 1925 से प्रमुख पर्व एवं उत्सवों के अवसर पर संघ शक्ति प्रकटीकरण हेतु संचलन आयोजित करता आ रहा है।इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दंतेवाड़ा जिले के बचेली नगर में वृहद् पथ संचलन का आयोजन आरएसएस द्वारा किया गया।प्रमुख वक्ता पूर्णेन्दु सक्सेन ने बौद्धिक में समस्त श्रोताओं को संबोधित करते हुए एकजुट रहकर राष्ट्रहित के कार्य करने को प्रेरित किया। राष्ट्र विरोधी विघटन कारी शक्तियों की चाल में ना आकर सनातनीयों को एकजुट रहने की बात कही।उन्होंने उदाहरण देकर समझाया की कभी दांतों के मध्य जिव्हा आ जाए तो हम गुस्से में दांत को उखाड़ नहीं लेते ।उसी प्रकार सम्पूर्ण राष्ट्र एक शरीर के समान हैं ।सभी के सांझा हित हैं ।
अतः जाती, पंथ, अमीर, गरीब, लिंग में विभक्त ना होकर एकजुट होकर राष्ट्र की उन्नति में योगदान करने का परामर्श दिया।इस दौरान मुख्य अतिथि अयप्पा सेवा समिति बचेली के सचिव जिजिल बालन,विभाग संचालक जितेंद्र सिंह भदौरिया,जिला संचालक संतोष महापात्र,नगर संचालक अशोक निषाद,पथ संचलन के महत्वपूर्ण अवसर पर सहभागी बने।