एस एच अजहर दंतेवाड़ा : किरन्दुल वार्ड क्रमांक 03 तालाब पारा के वासियों को इन दिनों पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं।बता दें पाइपलाइन के माध्यम से वार्डों में पानी सप्लाई की जाती हैं। लेकिन जिस पाइप लाइन के माध्यम से पानी सप्लाई की जा रही है उसमें पर्याप्त मात्रा में पेयजल नहीं आने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वार्ड वासियों का कहना है कि इस संबंध में कई बार पालिका को सूचना दी जा चुकी है उसके बावजूद इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है आपको बता दें कि पेयजल की समस्या गर्मियों के दिनों में होती है पर इस वर्ष अभी ठंड के मौसम में भी पेयजल की समस्या हो रही है जिसे लेकर वार्ड वासियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। एक तरफ शहरों में पेयजल की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में की जा रही है वहीं दूरस्थ अंचलों में पानी की सप्लाई नहीं के बराबर की जा रही है। आखिर कब तक वार्ड वासी इस समस्या से जूझते रहेंगे।और इसका निदान आखिर कब और कौन करेगा।