Home छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में 15 वर्षीय नाबालिक की दर्दनाक मौत, दूसरा युवक आई...

सड़क हादसे में 15 वर्षीय नाबालिक की दर्दनाक मौत, दूसरा युवक आई सी यू में दाखिल -शराब बोतल से भरा मिला बैग, मालिक ले उडा बाइक

54
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय : सरगुजा लखनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 से लगे ग्राम हंसडांड के समीप शनिवार की रात करीब 8 बजे हुए सड़क हादसे में एक 15 वर्षीय नाबालिक बालक की मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित पीयूष दास पिता अमरेश दास उम्र 15 वर्ष अपने साथी शुभम विश्वकर्मा उर्फ रावण18 वर्ष निवासी उदयपुर के साथ होंडा मोटरसाइकिल में सवार होकर लखनपुर शराब भट्टी से दोस्तों की पार्टी करने के खातिर शराब लेने निकले थे ।
लखनपुर शराब दुकान से एक बैग बियर और अन्य प्रकार की शराब लेकर उदयपुर वापस जा रहे थे।

15 वर्षीय पियूष दास एक नग शराब बोतल को अपने अंडरवियर गारमेंट्स में रखा हुआ था। मोटरसाइकिल चालक तथा पीछे बैठा नाबालिग दोनों तेज रफ्तार से उदयपुर की ओर जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर हंसडांड सागौन नर्सरी मोड़ के समीप ऊबड़ खाबड़ किनारे पर बाइक का पहिया चढ़ने जाने से बाइक अनियंत्रित हो गया बाइक के पीछे बैठा 15 वर्षी पियूष दास उछलकर सड़क पर गिरा अंडरवियर में रखें शराब की बोतल टूट कर उसके गुप्तांग को चिरता हुआ जिस्म के अंदर घुस गया। अत्यधिक खून बहने कारण नाबालिग बेहोश हो गया। मोटरसाइकिल चालक शुभम विश्वकर्मा उर्फ रावण को भी अंदरूनी गंभीर चोटे आई। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग में दोनों तरफ जाम लग गया।
इसी दौरान अंबिकापुर तरफ से आ रहे शुभम भदोरिया ने दुर्घटना में फंसे दोनों मोटरसाइकिल सवारों का पहचान कराया तथा वाहनों को किनारे करवाया और बिलासपुर की ओर से आ रही इनोवा कार की सहायता से घायल युवको को उपचार के लिए तत्काल एसआरएस हॉस्पिटल अंबिकापुर भिजवाया जहां डॉक्टरों ने पीयूष दास को मृत घोषित कर दिया। वही मोटरसाइकिल का मालिक मौके पर पहुंच अपनी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। मोटरसाइकिल चालक की स्थिति नाजूक बताई जा रही है। जिसका उपचार जारी है।

पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका मुआयना करते हुए पंचनामा बना मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।बताया जा रहा है पीयूष दास का शव को उसके गृह ग्राम कुसू थाना दरिमा लेजाकर अंतिम संस्कार किया गया नाबालिग मृतक का पिता उदयपुर में कपड़ा सिलाई का काम करते हैं।15 वर्ष के नाबालिक बच्चे की मौत का गहरा सदमा परिवार वालों को लगा है। इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है कि किसके मोटरसाइकिल से इतना बड़ा हादसा हुआ है और दोनों मोटरसाइकिल सवार कहां के पार्टी के लिए शराब लेकर जा रहे थे। यह हादसा शराब पीकर तेज रफ्तार वाहन चलाने से होना माना जा रहा है। साथ ही सड़क निर्माण कंपनी की भी लापरवाही मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here