अमेरिका : अमेरिका के वॉशिंगटन में गोलीबारी की घटना में हैदराबाद के एक युवक की मौत हो गई है। मृतक का नाम रवितेज है, जो हैदराबाद के आरके पुरम का निवासी था। रवितेज 2022 मार्च में अमेरिका गया था और मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में था। घटना के बाद हैदराबाद में रवितेज के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।