Home छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार कांड मामले मे कलेक्टर एवं एस पी को राज्य सरकार ने...

बलौदाबाजार कांड मामले मे कलेक्टर एवं एस पी को राज्य सरकार ने किया बहाल

16
0

 बलौदाबाजार : छत्‍तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। निलंबित IPS सदानंद कुमार को बहाल कर दिया गया है। उन्हें PHQ में पोस्टिंग दी गई है। इससे पहले IAS केएल चौहान को भी बहाल किया गया था।

IAS केएल चौहान की बहाली

बलौदाबाजार हिंसा के बाद राज्‍य सरकार ने कलेक्‍टर केएल चौहान को निलंबित कर दिया था। अब सरकार के द्वारा बहाल कर दिया गया है। साथ ही राज्‍य सरकार की ओर से आईएएस केएल चौहान को अपर संभागीय आयुक्‍त बिलासपुर बनाया है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।

बता दें की 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में हिंसा और आगजनी की घटना हुई थी। भीड़ ने कलेक्टर- एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया था। घटना  के वक्त केएल चौहान बलौदाबाजार कलेक्टर थे। जिन्हें 12 जून 2024 को सरकार ने निलंबित कर दिया था। अब जांच कमेटी की अनुशंसा के बाद सरकार ने उनकी बहाली के आदेश जारी कर दिए हैं।

आठ महीने बाद बहाल हुए केएल चौहान

बलौदाबाजार हिंसा के बाद राज्‍य सरकार ने 12 जून 2024 को कलेक्‍टर को निलंबित कर दिया था। इसके बाद उन पर जांच भी बैठाई गई थी। इस मामले की जांच कर अनुशंसा कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद निलंबित IAS केएल चौहान को 8 महीने के बाद बहाल किया गया है।

अपर संभागीय आयुक्‍त बने चौहान

बहाली के बाद राज्‍य सरकार ने केएल चौहान को बड़ी जिम्‍मेदारी दी है। आईएएस चौहान को अपर संभागीय आयुक्त बिलासपुर बनाया गया है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि लॉ एंड आर्डर बिगड़ने के मामले में कलेक्‍टर और एसपी पर गाज गिरी थी। उस समय जून 2024 में बलौदाबाजार कलेक्‍टर और एसपी को सस्‍पेंड कर दिया गया था। इसके बाद जांच की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here