खैरागढ़ : अयोध्या के श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर ग्राम उदयपुर के समस्त ग्राम वासियों एवं प्रभात फेरी समिति के संयुक्त तत्वाधान में विविध आयोजन सम्पन्न हुआ जिसके अंतर्गत सुबह 09 बजे से कलश यात्रा 10 बजे ग्राम उदयपुर में स्थापित 65 फीट स्तंभ में भगवा ध्वज अनावरण एवं सुबह 11:00 से शाम 6:00 बजे तक तीन अलग-अलग मंडलियों के द्वारा संगीतमय रामायण की प्रस्तुति दी गई 22 जनवरी को प्रभात फेरी समिति का प्रथम वर्षगांठ भी रहा पिछले वर्ष से ग्राम उदयपुर के सैकड़ो ग्रामीणों के द्वारा प्रतिदिन सुबह 5:00 से 6:00 बजे तक ग्राम के प्रत्येक रास्ते श्री राम नाम का कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी समिति के सदस्य भ्रमण करते हैं जिनकी भूमिका इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मनाने में अहम रही।