एस एच अजहर दंतेवाड़ा बचेली : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में एनएमडीसी,बचेली द्वारा रिपब्लिक डे रन (मैराथॉन दौड़) का आयोजन हॉकी ग्राउंड, बचेली में किया गया। यह दौड़ दो श्रेणियों (5 और 10 किलोमीटर) में आयोजित की गई जिसमें लगभग 400 लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बी वेंकटेश्वरलू, अधिशासी निदेशक, बचेली के उद्बोधन से हुई जिसमें उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारभ किया गया।
इस दौड़ में रविन्द्र नारायण, परियोजना प्रमुख(वर्क्स), पी रामय्यन, उप महाप्रबंधक (उत्पादन), एम एस नायर, महाप्रबंधक (कार्मिक),सभी विभागाध्यक्ष,यूनियन के पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा उनके परिजन सम्मिलित हुए।