Home क्रिकेट 10 साल बाद सचिन-युवराज खेलेंगे एक साथ… कब-कहां और किस टीम के...

10 साल बाद सचिन-युवराज खेलेंगे एक साथ… कब-कहां और किस टीम के खिलाफ उतरेंगे?

57
0

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका की टीमें इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में शनिवार (22 फरवरी) को भिड़ेंगी. इस मैच में सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे भारतीय दिग्गज एक साथ खेलते हुए दिखाई देंगे. इन दिग्गजों को फिर नीली जर्सी पहनकर खेलने का मौका मिलेगा. इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,000 से अधिक रन और 100 शतक जड़ने वाले तेंदुलकर ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में दबदबा बनाया. हालांकि भारत के लिए वह सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच में खेले. इससे फैंस के लिए उन्हें एक बार फिर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय जर्सी में देखना दिलचस्प होगा.

‘मैं फिर से क्रिकेट में वापसी को बेताब हूं’
दूसरी ओर युवराज ने 2011 विश्व कप और 2007 टी20 विश्व कप सहित भारत की कई महत्वपूर्ण जीत में अहम भूमिका निभाई है. युवराज ने कहा, ‘मैं फिर से क्रिकेट में वापसी को बेताब हूं. भारत बनाम श्रीलंका हमेशा से रोमांचक मुकाबला रहा है और मुझे पता है कि प्रशंसक भी उतने ही उत्साहित हैं जितने हम हैं. दिग्गजों के साथ खेलना और पुरानी प्रतिद्वंद्विता को फिर से शुरू करना, यही इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का उद्देश्य है. सचिन पाजी के नेतृत्व में सांगा (संगकारा) और श्रीलंकाई टीम के खिलाफ खेलना, ऐसा लग रहा है जैसे हम बीते समय में चले गए हैं, और खेल के प्रति जुनून पहले जैसा ही है.’

3 शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले
मुकाबले नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर में खेले जाएंगे. सभी मैच शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे. इन मुकाबलों की लाइव टेलीकास्ट कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लस सुपरहिट्स पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

ये 6 टीमें लेंगी हिस्सा
इस टूर्नामेंट में छह टग लेंगी जिसमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. सभी टीम में क्रिकेट के कुछ बड़े स्टार शामिल हैं. यह प्रतियोगिता नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर में आयोजित की जाएगी. सेमीफाइनल और 16 मार्च को होने वाला फाइनल रायपुर में खेला जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here