
हैदराबाद: 23 फरवरी को दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान उर्वशी रौतेला, सोनम कपूर, चिरंजीवी समेत कई सेलिब्रटी टीम इंडिया को चीयर करते देखे गए. उर्वशी ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से कई सारे वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें से एक वीडियो काफी खास है. उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुबई में हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह 2 दिन पहले ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह एक स्टाफ के साथ केक लेकर कैमरे के लिए पोज देती दिख रही हैं.उर्वशी ने एक और वीडियो साझा किया है, जिसमें वह टीम इंडिया को चीयरअप करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होने कैप्शन में लिखा है, ‘डाकू महाराज फिल्म करने के बाद 2025 में स्टेडियम में भारत बनाम पाक मैच लाइव देखने वाली पहली महिला एक्ट्रेस.’
उर्वशी, ओरी और एड वेस्टविक के अलावा कई अन्य सितारे भी मैच देखने पहुंचे थे. ‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर सुकुमार अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. इस दौरान मेगास्टार चिरंजीवी भी मैच का लुत्फ उठाते दिखे. मुनव्वर फारुकी और अवनीत कौर भी इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों भीड़ में शामिल हुए थे, जबकि सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ मौजूद रहीं.
टीम इंडिया ने 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी दूसरी जीत हासिल की. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपने सारे विकेट खोकर 241 रन बनाए. पाकिस्तान के दिए गए लक्ष्य को पूरा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने 4 विकेट खोकर 244 रन बनाए और पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया.