
किसान खेती-किसानी के नए जुगाड़ खोज रहे हैं. अलग-अलग एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. एक किसान तो केले की खेती से लखपति बन गया है. धान गेहूं की अपेक्षा किसान 5 गुना अधिक मुनाफा कमा रहा है.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए बात की एक प्रगतिशील किसान नरेंद्र सिंह से. जानिए वो कैसे केले की खेती कर मालामाल बन गए हैं.
केले की खेती से किसान मालामाल
खास बात यह है कि केले की खेती टिशू कल्चर पौधे से करना चाहिए. इसके साथ ही किसान जब भी अपने खेतों में केले की पौध लगा रहा है, तो उसमें जैविक खाद का न के बराबर इस्तेमाल करें. तभी इसकी पैदावार अच्छी होगी. टिशु कल्चर का पौधा केले के लिए सर्वोत्तम प्रजाति माना जाता है. गेहूं की फसल कटाई के बाद खेत को अच्छी तरीके से जुताई कर लें. इसके बाद उसमें जैविक खाद का इस्तेमाल कर दें. फिर केले की पौधे को लगाएं.
इस विधि से होगा पांच गुना मुनाफा
प्रगतिशील किसान नरेंद्र सिंह ने बताया कि किसान यदि इस विधि से अकेले की खेती करते हैं, तो उन्हें अत्यधिक फायदा होगा. केले की खेती वैसे भी फायदेमंद खेती है. वो करीब इस खेती को 10 साल से कर रहे हैं. धान गेहूं की अपेक्षा करीब 5 गुना मुनाफा होता है. 50 हजार रुपए की लागत लगाने पर 1 लाख से अधिक रुपए की आमदनी प्रति बीघें में होती है.
अनुदान का भी उठा सकते हैं लाभ
वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि केले की खेती में 30 हजार 738 रुपए का अनुदान सरकार की तरफ से किसानों को दिया जाता है. इसके साथ ही दवा छिड़काव उर्वरक के लिए भी किसानों को अनुदान की धनराशि दी जाती है, जिससे उनकी फसल में बेहतर पैदावार हो. उन्हें किसी पर प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े.
उन्होंने कहा कि लगातार किसानों का रुझान केले की खेती की तरफ बढ़ रहा है क्योंकि यह नगद मूल्य की फसल है और खेत से ही फसल बिक जाती है. किसानों को अपने आवेदन के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक खतौनी और मोबाइल नंबर के साथ कार्यालय आकर या फिर किसी भी जन सुविधा केंद्र पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.