Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: प्रेमिका को पाने की जिद में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक,...

छत्तीसगढ़: प्रेमिका को पाने की जिद में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उतारा

35
0

गरियाबंद:गरियाबंद जिले  के मैनपुर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ रहने की जिद में मोबाइल टावर पर चढ़ गया. यह नजारा देखकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया.

शोले के वीरू की तर्ज पर किया बर्ताव

जानकारी के अनुसार, मोबाइल टावर पर चढ़ने वाले युवक की पहचान रोहन कश्यप के रूप में हुई है. उसने फिल्म ‘शोले’ के वीरू की तर्ज पर बर्ताव किया और कहा कि जब तक उसे उसकी ‘बसंती’ यानी प्रेमिका नहीं मिलेगी, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा. यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

पुलिस और प्रशासन की कोशिशें

जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, वैसे ही एसडीओपी और थाना प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवक को नीचे आने के लिए मनाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा. युवक देर रात मोबाइल टावर पर चढ़ा और बार-बार अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग करता रहा. वह टावर पर बैठा रहा और चिल्लाकर अपनी जिद व्यक्त करता रहा.

कई घंटों की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित उतारा

पुलिस और स्थानीय लोगों के काफी समझाने के बाद भी युवक टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं था. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. मैनपुर थाना प्रभारी शिव हुड़ा ने इस घटना की पुष्टि की है. फिलहाल, पुलिस युवक की मानसिक स्थिति की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here