Home छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने गृहग्राम बगिया में मनाई होली, रंग-गुलाल लगाकर टांटीडांड़...

सीएम विष्णुदेव साय ने गृहग्राम बगिया में मनाई होली, रंग-गुलाल लगाकर टांटीडांड़ में सपत्नीक पूजा अर्चना की

26
0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में परिवार और मित्रों के साथ हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया। रंगों और उल्लास से सराबोर इस उत्सव के पश्चात, वे कांसाबेल के समीप ग्राम टांटीडांड़ पहुंचे जहां सनातन समाज द्वारा आयोजित होली पूजा के विशेष कार्यक्रम में भाग लिया।ग्राम टांटीडांड़ में वर्षों से दुर्गा पूजा के साथ-साथ होली पूजा का भी विशेष आयोजन किया जाता है।

इस परंपरागत अनुष्ठान में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री साय ने अपनी धर्मपत्नी के साथ विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह आपसी सौहार्द, प्रेम और एकता का प्रतीक भी है। यह पर्व हमें नकारात्मकता को त्यागकर प्रेम और भाईचारे को अपनाने की प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सनातन समाज द्वारा आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान की सराहना की और इसे प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपराओं और सामाजिक सौहार्द को और अधिक सशक्त बनाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here