
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर अपने लचर व्यवस्था को लेकर इन दिनों सुर्खियों में है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 19 मार्च दिन बुधवार को विधायक राजेश अग्रवाल के दिशा निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त वस्तु स्थिति का जायजा लिया। अस्पताल में डॉक्टरों की कमी निर्माणधीन अस्पताल भवन में हो रहे लेटलतीफी अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अन्य अव्यवस्था से विधायक अग्रवाल को अवगत कराया ।
जिस पर विधायक ने सम्बधित विभागीय उच्च अधिकारियों को लखनपुर अस्पताल में यथा उचित व्यवस्था में सुधार लाने निर्देश दिए।
दरअसल लखनपुर स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण विधायक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल , पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू विधायक प्रतिनिधि कृष्णा कुमार शर्मा एवं राकेश अग्रवाल सौरभ अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, सिद्धांत अग्रवाल ने गणमान्य नागरिकों के साथ सामुहिक रूप से किया। दौरान निरीक्षण के लखनपुर अस्पताल में
X-Ray Film की कमी देखी गई तत्काल मरीज को x-ray रिपोर्ट देने समुचित व्यवस्था बनाने कहा गया ।
प्रसूति वार्ड में -चटक कर गीर रहे छत की मरम्मत अतिशीघ्र कराने
प्रसूति गृह में – नवजात शिशुओं को रखा जाने वाला टेबल पर, UB रेज ठीक कराने कहा गया। प्रसव कराने
महिला डॉक्टर की मांग बीएमओ द्वारा किया गया। जिसकी जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमएचओ) को दी गई।
शीशु रोग विशेषज्ञ की भी मांग रखी गई ताकि क्षेत्र के बिमार बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके ।
अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर में गैस की कमी ना हो इस पर ध्यान देने कहा गया आपात काल में जरूरतमंद मरीजो को हरवक्त ऑक्सीजन सिलेंडर मिल सके ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्जन की भी मांग रखी गई। जनप्रतिनिधियों ने
लैंब में व्याप्त कमीयों को बारीकी से देखा जिसमें सीबीसी मशीन बेकार पाया गया। तत्काल सीबीसी मशीन की मांग की गई है।
लांट सोलर को व्यवस्थित कराने की मांग की गई है। दिनेश साहु ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया।
लखनपुर अस्पताल और भी बुनियादी कमी देखी गई ।
अपने ड्यूटी समय में कोई भी चिकित्सक अपने प्राइवेट क्लीनिक में ना रहे ताकिद की गई अस्पताल का जो निर्धारित समय है उस समय में अस्पताल के मरीजों का पूरा ध्यान देते हुए इलाज किया जाये।
विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने बन रहे नये सामुदायिक भवन निर्माण का जायजा लिया साथ ही cgmsc के अधिकारी से बात कर कार्य में तेजी लाने की बात कही ताकि भवन निर्माण कार्य शिघ्रता से हो सके।
विधायक राजेश अग्रवाल लगातार क्षेत्र में स्वास्थ सुविधा के लिए निरंतर प्रयास करते रहे हैं ।
वक्त जरूरी में रात को भी अगर किसी मरीज को किसी तरह की सहायता चाहिए होती हैं तो विधायक एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा मिलती है। लोगों को हमेशा सहयोग प्रदान किया जाता है। स्वास्थ से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधायक अग्रवाल ने जिला एवं प्रदेश (रायपुर) में एक अलग टीम बना रखी है जिससे क्षेत्र के जरूरतमंदो को हर संभव सुविधा मिल सके।