
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 सीएच 4172 के अज्ञात चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये ग्रामीण कैलाश सिंह को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे ग्रामीण शारीरिक रूप से जख्मी हो गया। दरअसल घटना 19 मार्च के शाम की है कैलाश सिंह अम्बिकापुर से काम करके ग्राम हसडाड के पास बस से उतर वापस अपने गृहग्राम की ओर पैदल लौट रहा था। तभी नवापारा के ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति ने कैलाश सिंह निवासी अधला बनखेतापारा को ठोकर मार दिया। गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घायल को प्राथमिक उपचार के लिए लखनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। नाज़ुक स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने अम्बिकापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल के पुत्र गजराज सिंह 18 वर्ष ने21 मार्च दिन शुक्रवार को थाना उपस्थित आकर अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया है। मामले में धारा 181,125 (ए) बीएनएस क़ायम कर लखनपुर पुलिस विवेचना कार्यवाही में लिया है।