Home क्रिकेट IPL 2025 से बाहर होगा स्टार गेंदबाज! ऐलान से पहले ही टीम...

IPL 2025 से बाहर होगा स्टार गेंदबाज! ऐलान से पहले ही टीम ने बुला लिया रिप्लेसमेंट..

29
0

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. लेकिन सीजन की शुरुआत से पहले एक टीम के कैंप से बड़ी खबर सामने आ रही है. इस टीम का एक स्टार तेज गेंदबाज चोट से चलते पूरे सीजन से बाहर होने की कगार पर है. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहा है और माना जा रहा है कि उसे नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है. हालांकि, टीम ने रिप्लेसमेंट के लिए एक खिलाड़ी को पहले ही अपनी टीम में शामिल कर लिया और अब बस आधिकारिक ऐलान करना बाकी है.

IPL 2025 से बाहर होगा स्टार गेंदबाज!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन खान घुटने के लिगामेंट में चोट से जूझ रहे हैं. वह इस चोट की वजह से पिछले तीन महीनों से किसी भी क्रिकेट मैच का हिस्सा नहीं बने हैं. हालांकि, वह लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुए थे. लेकिन नेट्स पर गेंदबाजी करते समय उनकी पिंडली में खिंचाव आ गया था. जिसके चलते इस सीजन में उनकी वापसी मुश्किल हो गई है और माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

ऐसे में ऑक्शन में अनसोल्ड रहे मुंबई के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर की आईपीएल में एंट्री होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शार्दूल ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ गए हैं. हालांकि, वह पहले भी टीम के साथ नजर आए थे. इतना ही नहीं, शार्दूल ठाकुर को इस फैसले के बारे में बता दिया गया है कि उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा. वह 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच के लिए टीम के साथ विशाखापट्नम भी जाएंगे.

शार्दूल ठाकुर को मिलेंगे 2 करोड़ रुपए

शार्दूल ठाकुर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए की बेस प्राइज के साथ उतरे थे. लेकन किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं खेला था. ऐसे में अब वह बेस प्राइज पर ही इस टीम के साथ जुड़ेंगे. ये आईपीएल में उनकी छठी टीम होगी. उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में 95 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 9.22 की इकॉनमी से 94 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 307 रन भी बनाए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here