
मुंबई:- इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले बीसीसीआई ने एक ऐसा फैसला लिया है जो वर्ल्ड क्रिकेट की नींद उड़ाने वाला है. बीसीसीआई ने फैसला किया है कि आईपीएल 2025 के डे-नाइट मैच 3 गेंदों से खेले जाएंगे. जी हां चौंकिए नहीं मुंबई में हुई कैप्टन मीट में बताया गया कि आईपीएल में एक नया नियम आया है जिसके तहत पहली पारी में एक नई गेंद इस्तेमाल होगी वहीं दूसरी पारी में चेज़ करने वाली टीम को 2 नई गेंद खेलने को मिलेंगी.
IPL 2025 में आया चौंकाने वाला नियम
नियम के मुताबिक मैच की दूसरी पारी में 11वें ओवर के बाद एक नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा. इस नियम को लाने की वजह रात के मैचों में पड़ने वाली ओस (dew) के प्रभाव को कम करना है. ओस की वजह से गेंद फिसलन भरी हो जाती है, जिससे गेंदबाजों को परेशानी होती है और टॉस जीतने वाली टीम को फायदा मिलता है. बीसीसीआई का तर्क है कि इस नए नियम के तहत, दूसरी पारी में 11वें ओवर के बाद एक नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे ओस का प्रभाव कम होगा और मैच अधिक संतुलित होगा. इससे टॉस जीतने वाली टीम को मिलने वाले फायदे को भी कम किया जा सकेगा.