
Mumbai:- सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर दो साल बाद रिलीज हुई है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक पाटिल जैसे कलाकार हैं. इसके डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस हैं. फिल्म को लेकर काफी हाइप बना हुआ था. मेकर्स, फिल्म क्रिटिक और अन्य ट्रेड एनालिस्टों का दावा था कि फिल्म ओपनिंग डे पर भारत में 45-50 करोड़ रुपए का कलेक्शन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ‘सिकंदर’ इस साल रिलीज हुई विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पार नहीं कर सकी.
शाहरुख खान-सनी देओल के नाम रिकॉर्ड
जबकि इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि ‘सिकंदर’ एक बड़ी सफलता होगी और संभवतः सलमान खान को 500 करोड़ी क्लब में एंट्री दिला सकती है. दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद सितारों में से एक सलमान खान अभी तक 500 करोड़ी फिल्म नहीं दे पाए हैं. शाहरुख खान ने ‘पठान’ और ‘जवान’ के साथ यह कारनामा किया और सनी देओल ने ‘गदर 2’ के साथ.
सलमान खान पर करोड़ों कमाकर देने का प्रेशर
यहां तक कि रणबीर कपूर और विक्की कौशल ने ‘एनिमल’ और ‘छावा’ के साथ यह उपलब्धि हासिल की. ‘स्त्री 2’ ने भी मजबूत कंटेंट और लोकप्रिय ब्रांड के बल पर यह मील का पत्थर आसानी से पार कर लिया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि सलमान खान को नंबर देने होंगे. प्रेशर है. 100 और 200 करोड़ से काम नहीं चलेगा. ओपनिंग डे के कलेक्शन से लगता है कि यह मुश्किल ही 500 करोड़ कमा सकेगी. लेकिन ईद की वजह से मेकर्स और एनालिस्ट्स को उम्मीद है.