Home देश-विदेश सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया नोटिस, मजाक में भी न फैलाएं झूठी...

सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया नोटिस, मजाक में भी न फैलाएं झूठी अफवाह, बर्बाद होगा पूरा साल

1
0

साल 2024 में करीब 35 लाख स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षा शुरू होने से पहले एक जरूरी नोटिस जारी किया है. सीबीएसई बोर्ड के इस नोटिस को वॉर्निंग की तरह लिया जा सकता है. हर साल बोर्ड परीक्षा से जुड़ी झूठी अफवाहें फैलाई जाती हैं, जिनकी वजह से स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर इस साल कोई भी स्टूडेंट या व्यक्ति फेक न्यूज फैलाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा . इससे पूरा साल तक बर्बाद हो सकता है. इसलिए बेहतर रहेगा कि सीबीएसई बोर्ड पेपर लीक , सैंपल पेपर, रिजल्ट जैसी कोई भी झूठी अफवाह सोशल मीडिया या एग्जाम सेंटर के बाहर न फैलाई जाए. जानिए सीबीएसई बोर्ड के पूरे नोटिस में क्या लिखा है.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड नोटिस में क्या लिखा है?
सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक, कुछ शरारती तत्व फेसबुक, यूट्यूब, टेलीग्राम, एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बोर्ड परीक्षा 2024 से जुड़ी अफवाहें फैला रहे हैं. हर साल कभी पेपर लीक की झूठी खबर सर्कुलेट की जाती है तो कभी फेक सैंपल पेपर के लिंक. कई बार यह तक कह दिया जाता है कि परीक्षा इन्हीं सैंपल पेपर पर आधारित होगी. सिर्फ यही नहीं, नकली पेपर की फोटो और वीडियो भी वायरल होते हैं. इनके बदले में स्टूडेंट्स से रुपये तक ऐंठ लिए जाते हैं.

CBSE Board Exam 2024: पकड़े गए तो जाएंगे जेल
हर साल बोर्ड के पास ऐसे कई मामले आते हैं, जिनमें एग्जाम पेपर और नंबर बढ़वाने की बात कहकर बच्चों से रुपये लिए जाते हैं. सीबीएसई बोर्ड ने ऐसी खबरों से सावधान रहने की सलाह दी है. सीबीएसई बोर्ड झूठी अफवाहें फैलाने वाले लोगों, ग्रुप्स, चैनल और स्टूडेंट्स को लेकर सतर्क है. ऐसी हरकतें करने वालों पर लॉ इनफोर्समेंट एजेंसी की मदद से नजर रखी जाएगी. अगर कोई शख्स फेक न्यूज फैलाते हुए पकड़ा गया तो उस पर आईपीसी की धारा के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here