बॉलीवुड
सुरभि ज्योति-सुमित सूरी के बाद शादी के बंधन में बंधा ये सिंगर, खूबसूरत तस्वीरें की शेयर
सुरभि ज्योति ने 27 अक्टूबर, को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी कर ली। इस कपल की शादी उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट के आहना रिसॉर्ट में प्रकृति की गोद में उनके परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं। तस्वीरों में सुरभि और सुमित नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन किए गए वेडिंग आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। इसी दिन मशहूर गायक जेडेन ने डीजे नीना शाह के साथ गोवा में इंटिमेट वेडिंग कीं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।
सुरभि ज्योति के बाद इस कपल की हुई शादी
मशहूर गायकों में से एक जेडेन अपने बेहतरीन गानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। उन्हें बॉलीवुड ट्रैक ‘क्या करूं’ से जबरदस्त नेम फेम मिला है। इसके बाद उन्होंने ‘तेरे बिन’, ‘टेम्प्टेड टू टच’, ‘5 एम’ जैसे कई हिट गानों में अपना योगदान दिया। सिंगर जेडेन अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं और अब गायक ने अचानक से शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नीना शाह से शादी कर ली है। जेडेन और नीना शाह ने भी 27 अक्टूबर, को शादी की है।
जेडेन की दुल्हन बनीं नीना
नीना शाह ने इस खास दिन के लिए डिजाइनर तरुण तहिलियानी के द्वारा डिजाइन किया गया अनोखा मोती वाला ब्लाउज पहना हुआ था। वह इस ड्रेस में एक प्रिंसेस की तरह नजर आ रही है। नीना का लुक देखने लायक था। उन्होंने इस लुक को एक व्हाइट और बेज कलर के फिश-कट लहंगे, नेट सीक्विन घूंघट के साथ पूरा किया। अपने लुक को एक स्टेटमेंट पर्ल नेकलेस और एक सुंदर हीरे के ब्रेसलेट के साथ और भी हाइलाइट कर दिया है। जेडेन और नीना ने 27, अक्टूबर को गोवा में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है।
जेडेन का असली नाम
जेडेन ने अपने खास दिन पर मैचिंग शेरवानी पहनी थी। अपनी वेडिंग सेरेमनी के लिए, इस कपल ने पेस्टल फराज मनन लुक चुना था। इन तस्वीरों में जेडेन और नीना एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। जेडेन के नाम से मशहूर साहिल शर्मा ने हाल ही में ग्लोबल म्यूजिक आइकन केएसएचएमआर और किंग के साथ मिलकर एक ट्रैक ‘आवारा’ बनाया है।
बॉलीवुड
शूटिंग के बीच हनुमान भक्ति में लीन हुईं जाह्नवी कपूर, हैदराबाद में की खास पूजा
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर तिरुपति मंदिर दर्शन के लिए जाती हैं। उन्हें कई बार उज्जैन महाकाल और केदारनाथ में दर्शन करते भी देखा गया है, लेकिन इस बार उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हैदराबाद के मधुरानगर स्थित हनुमान मंदिर में विशेष पूजा की। जाह्नवी कपूर हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग के लिए आई थीं और उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा करने का अवसर नहीं छोड़ा। मंदिर के पुजारी ने विशेष पूजा की और आशीर्वाद दिया। जाह्नवी कपूर की देवताओं में गहरी श्रद्धा है। वह अक्सर मंदिरों में जाती रहती हैं और तिरुमाला के श्रीवारी को नियमित रूप से दर्शन करती रहती हैं। उनकी यह भक्ति सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहती है।
इन फिल्मों में आएंगी नजर
जाह्नवी कपूर ने तेलुगु फिल्म ‘देवर’ में अभिनय किया था और इसी से तेलुगु दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गई हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘देवर 2’ में भी उनकी भूमिका खास होने की उम्मीद है। वर्तमान में वह राम चरण की फिल्म ‘आरसी 16’ में काम कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है और इसी फिल्म के सिलसिले में जाह्नवी हैदराबाद पहुंची थीं, जहां उन्होंने मंदिर में न सिर्फ दर्शन किए बल्कि खास पूजा भी की। इससे फिर जाहिर हुआ है कि जाह्नवी कपूर काफी ज्यादा पूजा-पाठ में विश्वास रखती हैं।
मां के दिखाए रास्ते पर चलीं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर की मां मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की मातृ भाषा तेलुगु ही है और यही वजह है कि जाह्नवी कपूर भी वहां से जुड़ाव रखती हैं। जाह्नवी भी तेलुगु में फर्राटे से बोल लेती हैं और इसका नजराना उन्होंने खुद ‘देवरा’ की रिलीज के दौरान पेश भी किया है। गौर करने वाली बात ये है कि श्रीदेवी ने भी कई तेलुगु फिल्में अपने करियर में की थीं। वहीं जाह्नवी भी मां दिखाए रास्ते पर ही चल रही हैं। बॉलीवुड से शुरुआत करने के बाद उन्होंने भी टॉलीवुड का रुख कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि जाह्नवी भी अपनी मां की तरह ही तगड़ा तेलुगु फैन बेस बना लेंगी। वैसे जाह्नवी की खूबसूरती की तुलना अक्सर उनकी मां से होती है।
बॉलीवुड
रणबीर कपूर रामायण से करेंगे डबल धमाका, अभी से सामने आई दोनों पार्ट की रिलीज डेट
रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर ‘रामायण’ को लेकर फैंस बेसब्र थे। इस साल की शुरुआत में ही फिल्म के सेट से कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, जिन्होंने फैंस को बेकरार कर दिया था। राम के रूप में रणबीर कपूर की झलक ने लोगों का दिल जीत लिया था। बिना फिल्म के आधिकारिक ऐलान के ही लोग फिल्म को लेकर कई कयास लगाने लगे थे। दावों के अनुसार 800 करोड़ से ज्यादा के बजट में बन रही नितिश तिवारी की फिल्म को लेकर अब आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। फिल्म को लेकर मेकर्स ने खास पोस्ट किया है और बताया कि फिल्म दो हिस्सों में बन रही है। फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। फिलहाल अभी तक फिल्म की स्टार कास्ट का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
मेकर्स ने दी जानकारी
प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया है। उन्होंने इसके बारे में जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा, ‘एक दशक से भी ज्यादा समय पहले, मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने के लिए एक महान प्रयास शुरू किया था, जिसने 5000 से ज्यादा सालों तक अरबों दिलों पर राज किया है। और आज मैं इसे खूबसूरती से आकार लेते हुए देखकर रोमांचित हूं क्योंकि हमारी टीमें सिर्फ एक ही उद्देश्य के साथ अथक परिश्रम कर रही हैं। हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति – हमारी ‘रामायण’ का सबसे प्रामाणिक, पवित्र और आश्चर्यजनक रूपांतर दुनिया भर के लोगों के लिए पेश करना। हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम अपने सबसे महान महाकाव्य को गर्व और श्रद्धा के साथ जीवंत करने के अपने सपने को पूरा कर रहे हैं…दिवाली 2026 में भाग 1 और दिवाली 2027 में भाग 2, हमारे पूरे रामायण परिवार की ओर से।
यहां देखें पोस्ट
फिल्म से जुड़ी जानकारी
बता दें, मेकर्स ने दो सालों तक दिवाली को लॉक कर दिया है। ‘रामायण पार्ट 1’ और ‘रामायण पार्ट 2’ के लिए दिवाली 2026 और दिवाली 2027 की डेट लॉक कर दी गई हैं। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज डेट के साथ जारी किया गया है। पोस्ट पर फिल्म के नाम के साथ रिलीज डेट और भगवान राम का धनुष देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। साई पल्लवी सीता के किरादर में नजर आएंगी। वहीं कन्नड़ सुपरस्टार यश को रावण के रोल के लिए साइन किया गया है। फिल्म में रणबीर कपूर के डबल रोल होंगे, वो राम के साथ परशुराम के रोल में भी नजर आएंगे। दोनों पार्ट की फिल्मों का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है।
बॉलीवुड
‘Katrina Kaif बना दूंगा बदले में क्या दोगी’, नोरा फतेही ने याद किए अपने स्ट्रगल के दिन?
Mumbai:- बॉलीवुड डांसर नोरा फतेही किसी परिचय की मोहताज नही है उन्होंने अपने डांस से हर किसी को हैरान कर दिया और साथ ही वो इन दिनों एक्टिंग में भी अपना जलवा दिखा रही हैं. हालांकि उनके लिए ये सफर इतना आसान नहीं था और उन्हें यहां तक पहुंचने में कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. हाल ही में नोरा ने अपने करियर के शुरूआती दिनों को याद करते हुए बताया है कि कैसे लोग उन्हें कैटरीना कैफ बनाने की बात करत थे और बदले में उनसे फेवर मांगते थे. आइए जानते हैं इसे लेकर एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है.
कोई किसी के लिए फ्री में कुछ नहीं करता
नोरा फतेही ने हाल ही में फिल्म क्रिटिक्स राजीव मसंद को इंटरव्यू दिया है और इसमें उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा कि ‘जब मैं कनाडा से मुंबई आई तो केवल 22 साल की थी और अगर आज कोई मेरे कुछ काम लेकर आता है तो मैं उससे पूछती हूं कि तुम मुझे क्यों काम ऑफर कर रहे हो, तुम्हें मुझसे क्या चहिए. इस दौर में कोई भी किसी के लिए फ्री में कुछ नहीं करता, लेकिन तब ऐसा नहीं था’.
कैटरीना बना दूंगा, बदले में क्या मिलेगा- नोरा
नोरा ने इसके बाद आगे कहा कि स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा कि उन दिनों मेरे पास कोई आया था तो मैं ये सोचती नहीं थी कि इसे भगवान ने मेरे लिए भेजा है. मैंने अपने करियर के शुरूआत में कई सारे बेवकूफ लोगों को फॉलो किया है औक उनमें से कई लोगों ने मुझसे सीधे फेवर मांगा. साथ ही कई लोगों ने यहां तक कहा कि मैं तुम्हें बॉलीवुड की अगली कैटरीना कैफ बना दूंगा, लेकिन इसके बदले मुझे क्या मिलेगा.’ नोरा फतेही ने लंबे समय तक स्ट्रगल किया और अपनी जगह बनाई.
मानसिक तौर पर मैं परेशान हो गई थी- नोरा
नोरा को अपने करियर के शुरुआती दौर के वक्त से कई सारी सीख भी मिली और बताया कि इस दौरान मैं पूरी तरह से मानिसक तौर पर मेंटली डिस्टर्ब हो गई थीं और उन्हें थेरेपी भी लेनी पड़ी थी. एक्ट्रेस ने लोगों को सलाह दी कि भले ही सफलता मिलने में देरी हो रही हो, मन में निराशा का भाव कभी नहीं लाना है और अपने आप को हमेशा पॉजिटिव रखना है. पिछली बार वे मडगांव एक्सप्रेस फिल्म में लीड रोल प्ले करती नजर आई थीं. फिलहाल वे डांसिंग डैड नामक फिल्म का हिस्सा हैं और मटका फिल्म से अपना तेलुगू डेब्यू करने जा रही हैं.
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- देश-विदेश4 days ago
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की
- आस्था3 days ago
छठ पूजा में सूप का क्यों किया जाता है इस्तेमाल, कैसे शुरू हुई इसकी परंपरा?