Connect with us

खेल

IPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ ने किया धमाल, सिंगर ने सुरों से बांधा समां

Published

on

SHARE THIS

IPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ के अलावा सिंगर एआर रहमान और सोनू निगम ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने ‘जय जय शिव शंकर आज मूड है भयंकर’ और ‘देसी बॉयज’ जैसे गानो पर अपने धमाकेदार डांस से धूम मचा दी। वहीं एआर रहमान और सोनू निगम ने अपने सुरों से समां बांधा दिया है और लोगों को झूम ने पर मजबूर कर दिया। रहमान का साथ देने मोहित चौहान पहुंचे हैं। नीति मोहन ने बरसो रे मेघा-मेघा गाने पर परफॉर्म किया।

 

एआर रहमान-सोनू निगम ने बांधा समां

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत के पहले कई सितारे धमाका करते दिखे। एआर रहमान ने पॉपुलर गाने ‘चल छैयां छैयां’ और ‘जय हो’ गाने पर पूरी टीम के साथ परफॉर्म किया। रहमान का साथ देने मोहित चौहान पहुंचे उन्होंने ‘इश्क मिटा’ गाना गया। मोहित ने रहमान का मसकली गाना गाया। वहीं सोनू निगम के बाद एआर रहमान ने मां तुझे सलाम गाने पर परफॉर्म किया।

अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ ने किया धमाल

IPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी में ओपनिंग सेरेमनी का आगाज अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने सारे जहां से अच्छा गाने से किया। इस के बाद उन्होंने हबीबी गाने पर परफॉर्म किया। अक्षय कुमार ने ‘हाउसफुल 4’ के गाने बाला-बाला गाने पर डांस किया। वहीं अक्षय और टाइगर ने सुनो गौर से दुनिया वालों पर बाइक से स्टेडियम में धमाकेदार एंट्री की। यहां तक अक्षय ने फिल्म ‘देसी बॉयज’ के गाने सुबह होने न दे, ‘भूल भुलैया’ के गाने पर परफॉर्म किया। साथ ही ‘पार्टी ऑल नाइट’ गाने पर भी परफॉर्म किया।

IPL 2024 के बारे में 

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सेरेमनी 22 मार्च को चेन्नई में सुपरकिंसग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से पहले रंगा रंग कार्यक्रम हुआ था। बता दें कि पहले फेज में 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी हो चुका है। इस दौरान 17 दिन में 21 मैच खेले जाएंगे।

 

SHARE THIS

खेल

चेन्नई सुपर किंग्स में कब तक नजर आएंगे एमएस धोनी? कोच ने दिया बड़ा अपडेट…

Published

on

SHARE THIS

महेंद्र सिंह धोनी अभी भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी को उम्मीद है कि यह करिश्माई खिलाड़ी कुछ और वर्षों तक बना रहेगा। आईपीएल के 17वें सीज़न का आधिकारिक तौर पर शुरू होने से एक दिन पहले, 42 वर्षीय धोनी ने टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया, जहां उन्होंने कप्तानी की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दिया गया। हसी ने ईएसपीएन के अराउंड द विकेट शो में कहा कि, ‘वह अभी भी बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अच्छी तैयारी करते हैं- वह कैंप में बहुत जल्दी पहुंच जाते हैं और बहुत सारी गेंदें खेलते हैं। वह वास्तव में पूरे सीजन अच्छे टच में रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हमें बस उन्हें शरीर के पक्ष से प्रबंधित करने की कोशिश करनी होगी। पिछले सीज़न के बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। इसलिए, वह टूर्नामेंट के शुरुआती चरण से ही इसको मैनेज कर रहे हैं। कोच माइकल हसी ने कहा कि, ‘मुझे उम्मीद है कि वह अगले कुछ वर्षों तक ऐसा ही करते रहेंगे। लेकिन हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा। वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो यह निर्णय लेंगे। इसलिए , मैं जल्द ही किसी फैसले की उम्मीद नहीं करूंगा।’

उन्होंने कहा कि हम उनके वर्कलोड को अच्छे से मैनेज कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह दो साल और खेलेंगे, हालांकि इस बारे में फैसला तो वही लेंगे, और मुझे नहीं लगता है इतनी जल्दी कोई फैसला आएगा। उन्होंने कप्तानी को लेकर कहा कि, एमएस ने कहा कि वह टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे और हम सब हैरान रह गए कि क्या हो रहा है, फिर धोनी ने कहा कि अब से ऋतुराज कप्तान होंगे।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

बिना जीते KKR ने 10 साल बाद किया ये कमाल, अब तो चैंपियन बनना पक्का..

Published

on

SHARE THIS

कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले 10 साल से चैंपियन बनने का इंतजार कर रही है. आखिरी बार गौतम गंभीर की कप्तानी में इस टीम ने 2014 में दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था. उससे पहले 2012 में भी गंभीर की कप्तानी में ही कोलकाता पहली बार चैंपियन बनी थी. अब एक बार फिर गंभीर की इस फ्रेंचाइजी में वापसी हुई है और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस में खिताब जीतने की आस बढ़ गई है और अब एक ऐसा संयोग भी बन गया है, जिससे लगता है कि ये आस सच साबित होगी और ऐसा हुआ है अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ मुकाबले के रद्द होने से.सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के खाते में 13 मैचों के बाद 19 पॉइंट्स हो गए हैं. टीम पहले ही 18 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में एंट्री मार चुकी थी. अहमदाबाद में सोमवार 13 मई को उसका मुकाबला गुजरात टाइटंस से था लेकिन बारिश के कारण ये मुकाबला शुरू ही नहीं हो सका और आखिर में इसे रद्द घोषित कर दिया गया. ऐसे में गुजरात तो टूर्नामेंट से बाहर हो गई लेकिन एक पॉइंट मिलने से कोलकाता का 10 साल का इंतजार खत्म हो गया.

कोलकाता को हुआ फायदा

बात असल में ऐसी है कि अहमदाबाद में मैच रद्द होने से कोलकाता को 1 पॉइंट मिला और इसके साथ ही ये तय हो गया कि केकेआर अब पॉइंट्स टेबल में पहले या दूसरे स्थान पर ही रहेगी, इससे नीचे यानी तीसरे स्थान पर नहीं लुढ़केगी. कोलकाता अगर ये मैच हार जाती और उसके बाद अपने आखिरी मैच में भी उसे शिकस्त मिलती तो उसके तीसरे स्थान पर गिरने की आशंका बनी रहती. ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान रॉयल्स 18 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है और उसके 2 मैच बचे हैं. ऐसे में ये टीम 20 पॉइंट्स तक पहुंचकर पहला स्थान हासिल कर सकती है. वहीं 14 पॉइंट्स पर मौजूद सनराइजर्स के भी 2 मैच बचे हैं और अगले 2 मैच जीतकर वो 18 पॉइंट्स के साथ बेहतर नेट रनरेट की स्थिति में केकेआर को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच सकती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि SRH उससे आगे नहीं निकल सकती.

10 साल बाद चैंपियन बनने के संयोग

अब आपको बताते हैं कि कैसे ये कोलकाता की जीत के संयोग बना रहा है. दरअसल, पूरे 10 साल के इंतजार के बाद कोलकाता ने पॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर ली. इस सीजन से पहले सिर्फ दो बार ऐसा हुआ था जब कोलकाता टॉप-2 में थी. सबसे पहले 2012 में वो दूसरे स्थान पर थी और फिर 2014 में भी वो दूसरे स्थान पर ही था. जैसा कि ऊपर बताया गया है, इन दोनों ही सीजन में केकेआर चैंपियन बनी थी और गंभीर टीम के साथ थे. अब एक बार फिर गंभीर टीम के साथ हैं और टीम का पहले या दूसरे स्थान पर रहना पक्का हो गया है. यानी तीसरी बार अगर केकेआर चैंपियन बनती है तो समझ जाएं कि संयोग कैसे बना!

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

T20 वर्ल्ड कप के लिए इस टीम का हुआ ऐलान, बड़ी टीमों के लिए हमेशा रही है सिरदर्द

Published

on

SHARE THIS

Netherlands Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर हो रही है। अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड्स की टीम ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम का कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को बनाया गया है। टीम में कई सीनियर प्लेयर्स को जगह नहीं मिली है। इनमें रूलोफ वान डेर मेरवे और धाकड़ बल्लेबाज कोलिन एकरमैन शामिल हैं। सेलेकेटर्स ने इन प्लेयर्स की जगह युवाओं पर भरोसा जताया है।

टीम में युवा प्लेयर्स को मिला है मौका

नीदरलैंड्स की टीम में स्पिनर टिम प्रिंगल, युवा तेज गेंदबाज काइल क्लेन और सलामी बल्लेबाज माइकल लेविट को चांस मिला है। लेविट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय से नीदलैंड्स की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने नेपाल में खेली गई ट्राई सीरीज में नामीबिया के खिलाफ तूफानी शतक लगाया था। तब उन्होंने सिर्फ 62 गेंदों में ही 135 रन की पारी में 11 चौके और 10 छक्के लगाए थे। विकेटकीपर के तौर पर स्कॉट एडवर्ड्स मौजूद हैं। स्टार ऑलराउंडर बास डी लीडे को भी जगह मिली है।

नीदरलैंड्स के कोच ने कही ये बात

नीदरलैंड्स के मुख्य कोच रेयान कुक ने कहा कि हम एक अच्छी तरह से संतुलित टीम का चयन करने में सक्षम हैं और हमें विश्वास है कि हम अमेरिका और वेस्टइंडीज में हमारे सामने आने वाले विरोधियों के खिलाफ परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। सभी खिलाड़ी अच्छी तरह से ट्रेनिंग कर रहे हैं। हाल ही में हुई सीरीज में नीदरलैंड्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को दी है मात

टी20 वर्ल्ड कप 2009 में नीदरलैंड्स की टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2014 में नीदलैंड्स ने इंग्लैंड को 45 रनों से हराया था। नीदलैंड्स ने साउथ अफ्रीका की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 13 रनों से शिकस्त दी थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल के खिलाफ है पहला मैच

नीदरलैंड्स की टीम ग्रुप-डी में है। इस ग्रुप में नीदरलैंड्स के अलावा साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश मौजूद हैं। नीदरलैंड्स की टीम अपना पहला मुकाबला 4 जून को नेपाल के खिलाफ खेलेगी। 8 जून को टीम साउथ अफ्रीका, 13 जून को बांग्लादेश और 17 जून को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगी। 25 मई तक सभी टीमें अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं। जिसके बाद किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति से परमिशन की आवश्यकता होगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नीदरलैंड्स की टीम: 

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), आर्यन दत्त, बास डी लीडे, डेनियल डोरम, फ्रेड क्लासेन, काइल क्लेन, लोगन वान बीक, मैक्स ओ’डोव्ड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, ⁠⁠टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, विव किंग्मा, वेस्ले बर्रेसी।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending