खबरे छत्तीसगढ़
BJP ने कॉर्टून जारी कर लिखा, भाजपा के सिर पर ही सजेगा रायपुर दक्षिण का ताज
रायपुर:BJP ने कॉर्टून जारी कर लिखा, भाजपा के सिर पर ही सजेगा रायपुर दक्षिण का ताज। फर्क साफ है…कांग्रेस का मंत्र – जाल बिछाओ ऐसे की हार जाए आकाश…भाजपा का मंत्र – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास एक औरX पोस्ट में बीजेपी ने लिखा,उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, भूपेश बघेल शायद भूल गए कि अपने कुशासन में छत्तीसगढ़ को कमीशनखोरी से एटीएम बनाकर गांधी परिवार को दे दिया था।
खबरे छत्तीसगढ़
रोहतक में चलते ऑटो में जोरदार धमाका, 8 लोग बुरी तरह घायल
हरियाणा के रोहतक में लापरवाही से पटाखे जलाने के कारण आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए। खास बात यह है कि जो लोग घायल हुए हैं उनका पटाखों से कोई वास्ता भी नहीं था। ये लोग ऑटो से छठी मां की पूजा के लिए जा रहे थे। रास्ते में ही एक रॉकेट इनके ऑटो में आकर गिरा और जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में आठ लोग घायल हो गए। यह रॉकेट किसने जलाया था। रॉकेट गलती से ऑटो के अंदर आ गया या जानबूझकर ऑटो की तरफ छोड़ा गया था। इस बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है।
घटना रोहतक की है, यहां एक चलते ऑटो में धमाका हो गया। जिससे ऑटो में बैठी 8 सवारियां झुलस गई। दरअसल, नहर पर छठ घाट के पास जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो में बाहर से एक रॉकेट आकर घुस गया। उसी ऑटो में गंधक पोटाश रखा हुआ था। इसके कारण ऑटो में धमाका हुआ और उसमें बैठे आठ लोग बुरी तरह से झुलस गए।
गंधक पोटाश के कारण हुआ धमाका
धमाके के बाद राहगीरों ने लोगों को पीजीआई भेजा। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घायलों के परिवार से नवल किशोर ने बताया कि वह घर से दिल्ली बाइपास पर भालौठ सब ब्रांच नहर पर बने छठ घाट पूजा की तरफ जा रहे थे। लेकिन दिल्ली बाइपास पर जैसे ही पहुंचे तो बाहर से ही एक रॉकेट सीधा ऑटो में आ गिरा। उसी जगह पर एक थैली के अंदर गंधक पोटाश रखा हुआ था। जिसके कारण उसमें एक दम से धमाका हो गया।
ये लोग हुए घायल
धमाके के कारण ऑटो के अंदर बैठे रोनम, आशीष, रवि, निभा, दीपक, सचिन, कार्तिक और सीटी देवी बुरी तरह से झुलस गए। ऑटो के अंदर एक दम से शोर हुआ तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने ही ऑटो के अंदर से लोगों को बाहर निकाला और पीजीआई में उपचार के लिए भिजवाया है।
खबरे छत्तीसगढ़
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी 08 नवम्बर को राजधानी रायपुर में आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन में शामिल होंगे
रायपुर, 07 नवम्बर 2024 : भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 08 नवम्बर को शाम 05 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन में शामिल होंगे।
केन्द्रीय मंत्री गडकरी अपरान्ह 3.45 बजे गोंदिया से विमान द्वारा रवाना होकर शाम 4.15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे और शाम 5 बजे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन में शामिल होंगे। गडकरी स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से रात्रि 7.15 बजे नागपुर के लिए रवाना होंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
पूर्व राज्यसभा सांसद एवं प्रख्यात समाज सेवी श्री श्रीगोपाल व्यास को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
रायपुर, 7 नवंबर 2024 : पूर्व राज्यसभा सांसद एवं प्रख्यात समाजसेवी श्री श्रीगोपाल व्यास को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके निधन के बाद रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स रायपुर में उनके पार्थिव शरीर को चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा के लिए उनकी इच्छा के अनुरूप दान किया गया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज पूर्व राज्यसभा सांसद श्री श्रीगोपाल व्यास को उनके निवास में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। एम्स परिसर में पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस ने पूर्व सांसद श्री श्रीगोपाल व्यास को श्रद्धांजलि दी। उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने श्री श्रीगोपाल व्यास को अंतिम दर्शन में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि श्री श्रीव्यास ने बहुत सारे अनुकरणीय कार्य किए है। हम सभी प्रयास करेंगे कि उनके बताए रास्ते पर चलें और उनका पूरा जीवन प्रेरणादायी रहा है। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने श्री श्रीगोपाल व्यास को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व राज्यसभा सांसद श्री श्रीगोपाल व्यास को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री श्रीव्यास बहुत ही सज्जन थे। उनका जाना बहुत ही दुखद है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राजेश मूणत, विधायक श्री अनुज शर्मा, विधायक गुरू खुशवंत साहेब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा, श्री पवन साय, श्री नारायण नामदेव, छत्तीसगढ़ हिंदी ग्रंथ अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री शंशाक शर्मा, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अविनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कैबिनेट बैठक में लोकतंत्र सेनानी को उनकी मृत्यु पर राजकीय सम्मान देकर विदाई देने का निर्णय लिया है। निर्णय के परिपालन में कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह द्वारा राजकीय सम्मान के साथ लोकतंत्र सेनानी श्री श्रीगोपाल व्यास की अंतिम विदाई की व्यवस्था की गई।
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- देश-विदेश3 days ago
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
13 नवंबर को अवकाश की घोषणा