Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

समग्र शिक्षा विभाग का कारनामा, बिना विज्ञापन जारी किए संविदा भृत्य को बना दिया कंप्यूटर ऑपरेटर

Published

on

SHARE THIS

अधिकारी पर मनमानी करने का आरोप, कार्यवाही नहीं होने से हौंसले बुलंद 

birthday_001
birhday

राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद: गरियाबंद के जिला परियोजना समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। विभाग के अधिकारी का कारनामा काफी सुर्खियों में है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मिशन समन्वयक द्वारा विगत दस माह पूर्व से अपने कार्यालय में संविदा भृत्य को त्यागपत्र दिलाकर दूसरे दिन से ही कंप्यूटर ऑपरेटर बना दिया। बताया जाता है की इस कार्य को बड़े ही गोपनीय तरीके से किया गया है कि किसी को भनक तक लगने नहीं दिया गया और कई माह तक उपस्थिति पंजी में नाम दर्ज नहीं कर गुपचुप तरीके से वेतन भी दिया गया।

जब यह मामला प्रकाश में आया तो इसकी शिकायत भी हुई, लेकिन गोलमोल जवाब पेश कर इस पर पर्दा डाल दिया गया। जबकि ऐसे गंभीर मामले में जिला प्रशासन को जिला स्तरीय टीम गठित कर जांच करवाना चाहिए था। क्योंकि सर्व शिक्षा अभियान ( समग्र शिक्षा ) में सभी पद संविदा होते हैं, कोई पद में आज तक पदोन्नति नहीं हुआ है। तो ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि एक भृत्य को कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बना दिया गया ? जो कि समझ से परे है। सवाल यह भी उठता है कि यदि पद रिक्त है तो विज्ञापन जारी कर योग्यताधारी व्यक्ति को अवसर दिया जाता, जबकि बताया जाता है कि इसके संबंध में ब्लाक कार्यालय में पद रिक्त है। वहीं विकासखंड स्रोत समन्वयक तथा सहायक कार्यक्रम समन्वयक की भर्ती का भी विज्ञापन जारी नहीं किया गया। विकासखंड छुरा में व्याख्याता को बीआरसीसी बना दिया गया है, जबकि 2017 के निर्देश में व्याख्याता को नहीं बनाए जाने का उल्लेख है। इसी तरह का एक और मामला सामने आया है जहां जिला में माध्यमिक शाला के शिक्षकों को एपीसी ( सहायक कार्यक्रम समन्वयक) बनाए गए हैं, जबकि भर्ती निर्देश पर 4300 ग्रेड पे का उल्लेख है। यदि इन पदों के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित करते तो योग्य प्रधानपाठक, व्याख्याता आवेदन करते लेकिन जिला मिशन समन्वयक द्वारा शासन के निर्धारित मापदंडों को धत्ता बताते हुए अपनी मनमानी करते हुए गोपनीय रूप से ब्लाक व जिला स्तर पर भर्ती कर लिया गया है। अब इसकी जांच की बात उठने लगी है। अगर मामले में जांच होती है तो किन–किन कर्मचारियों को कब से वेतन दिए जा रहे हैं, वास्तव में उनका वेतन कितना मिलना चाहिए और क्या वह इसकी पात्रता रखते हैं, इसका खुलासा हो पाएगा।

– बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण व दिव्यांग बच्चों के टूर पर भी डांका– 

इसी तरह विभाग का एक और कारनामा सामने आया है, जिसमें विगत वर्ष बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण व दिव्यांग बच्चों के टूर को सीमित स्थान पर ले जाकर खानापूर्ति कर लिया गया। जिसमें भोजन की गुणवत्ताहीन होने की जमकर चर्चा थी, जिससे विभाग की भी किरकिरी हुई। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि मामला तूल न पकड़े इसके लिए बच्चों को चुप करा दिया गया। वहीं प्रशिक्षण के नाम पर मनमानी किए जाने का आरोप लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिला स्तरीय, विकासखंड स्तर प्रशिक्षण की जांच जिला प्रशासन को करना चाहिए, ताकि यह राशि का आहरण किस स्तर पर किया गया है, इसकी जानकारी भी सामने आ सकें।

उल्लेखनीय है कि जिले में पीएम श्री स्कूल संचालित है। जिसमें निर्माण व सामाग्री की खरीदी के लिए स्कूल व जिला स्तर पर समिति बनी हुई है। बावजूद इसकी जानकारी किसी को नहीं होता है। आरोप है कि वहां होने वाले समर कैंप में कुछ बच्चों को लाभ मिल पाया है। इसके लिए बकायदा बच्चों को प्रशिक्षण के लिए आउटसोर्स से प्रशिक्षक रखना था, लेकिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर खानापूर्ति कर दिया गया। समर कैंप की राशि को किस-किस कार्यक्रम में खर्च किया गया है, इसकी भी जांच अवश्य हो। बताना लाजिमी होगा कि समग्र शिक्षा जिला प्रशासन का अभिन्न अंग है। सूत्रों का कहना है कि उच्च कार्यालय द्वारा जब जानकारी मांगी जाती है तो विभाग के जिला मिशन समन्वयक द्वारा हमेशा गोलमोल जवाब दे दिया जाता है।

–क्या कहते हैं अधिकारी–

1. जिला मिशन समन्वयक के.एस. नायक ने कहा कि वह भृत्य जरूर है, लेकिन शुरू से वह कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य कर रहा है। कहा कि कलेक्टर के निर्देश पर दैनिक मजदूरी के दर पर रखे गए हैं।

सवाल–

2. बीआरसीसी व एपीसी नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी हुआ था ?

जवाब– उसके लिए विज्ञापन निकालने की जरूरत नहीं है, वह सामान्य नियुक्ति है।

सवाल–

3. क्या व्याख्याता को बीआरसीसी बना सकते है ?

जवाब– व्याख्याता को भी बीआरसीसी बना सकते हैं।

सवाल–

4. एपीसी के लिए वेतनमान निर्धारित है, मिडिल स्कूल के शिक्षक को क्यों बनाया गया है ?

जवाब– सामान्य स्थिति में प्रधानपाठक से भी कार्य ले सकते हैं।

सवाल–

5. कितने पीएम श्री स्कूल है, ब्लाक व जिला स्तरीय कार्यक्रम में कितने प्रशिक्षकों ने ट्रेनिंग दिया ?

जवाब– सूची मंगवाना पड़ेगा। 8 पीएम श्री स्कूल है।

सवाल–

6. प्रशिक्षण कार्यक्रम में भोजन के लिए टेंडर जारी किया गया था, कितने आवेदन आए ?

जवाब– टेंडर जारी नहीं किए हैं, समूह वाले को दे दिए थे।

सवाल–

7. कंप्यूटर ऑपरेटर व संविदा भृत्य की नियुक्ति का विज्ञापन जारी कब हुआ था, इसके लिए समिति गठित किया गया था ?

जवाब– समिति गठित करना जरूरी नहीं है, जरूरत के हिसाब से रखा जा सकता है, दैनिक वेतनभोगी कोई नौकरी नहीं है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

राहुल गांधी के खिलाफ दुर्ग जिला भाजपा ने दर्ज कराई एफआईआर :भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दर्ज हुआ मामला

Published

on

SHARE THIS

दुर्ग :  अमेरिका प्रवास के दौरान राहुल गांधी द्वारा भारत में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अस्थिरता पैदा करके भारत को नुकसान पहुंचाने वाली विदेशी ताकतों के प्रतिनिधियों से भेंट करने और सिख समाज के धार्मिक प्रतीक पगड़ी और कड़ा को लेकर अमर्यादित और अप्रासंगिक टिप्पणी करके भारतीय लोकतंत्र भारत की सर्वसमावेशी सर्वस्पर्शी संवैधानिक व्यवस्था पर चोट पहुंचाने के साथ-साथ सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंच जाने के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता गुरुवार की रात्रि 8:30 बजे सिटी कोतवाली थाना पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई

birthday_001
birhday

राहुल गांधी के कृत्यों पर आपत्ति व्यक्त करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान परस्त भारत विरोधी लोगों के साथ गलबहियाँ कर रहे हैं, वे आतंकियों के समर्थन वाले कार्यक्रम में जाकर खड़े हो जाते हैं, देश को तोड़ने वाली ताकतों से समर्थन मांगते हैं और विदेशी ताकतों से देश के लोकतंत्र में हस्तक्षेप करने की मांग करते हैं। राहुल गांधी देश में आरक्षण और जाति की राजनीति कर एक समाज को दूसरे समाज से खिलाफ भड़काते हैं। राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर आरक्षण को खत्म कर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक छिनने की मंशा जाहिर करते हैं, राहुल गांधी की ऐसे सारे कृत्य गंभीरतम अपराध की श्रेणी में आते हैं अतः भाजपा के आवेदन को स्वीकार कर तत्काल प्रभाव से प्रथम सूचना प्रतिवेदन दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।

इस दौरान मौजूद दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि विदेशी धरती पर जाकर राहुल गांधी भारतीय सर्व धर्म समभाव की छवि को बिगाड़ कर विश्व पटल पर सिख समाज को अपमानित करने और भारत की छवि को गलत रूप में प्रस्तुत करने की सोची समझी राजनीतिक साजिश कर रहे हैं। अमेरिका में जम्मू कश्मीर की शांति के खिलाफ विषवमन, आतंकियों की रिहाई,a पाकिस्तान से बातचीत, पाकिस्तान के साथ व्यापार और धारा 370 को फिर से लागू करने का समर्थन करते हैं। सिख भाइयों की पगड़ी और कड़े पर विवादास्पद बयान देते हैं। ऐसा करके राहुल गांधी देश की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अस्थिरता पैदा करके भारत को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं ऐसे विदेशी नेताओं से मिलकर राहुल गांधी देश के खिलाफ जो टिप्पणियां कर रहे हैं वह देश विरोधी कृत्य है।

जिला भाजपा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक और जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाध्ये ने कहा कि कांग्रेस द्वारा कथित मोहब्बत की दुकान के नाम पर जो प्रोडक्ट बेचा जा रहा है वह जातिवाद का जहर है, वह वैमनस्यता का बीज है, राष्ट्र विरोध का मसला है, देश को बदनाम करने का केमिकल है और देश को तोड़ने का हथौड़ा है। विदेशी नेताओं से मिलकर राहुल गांधी देश के खिलाफ जो टिप्पणियां कर रहे हैं, यह देश विरोधी कृत्य है, भारतीय समाज में वैमनस्यता फैलाने का गंभीर अपराध राहुल गांधी ने किया है।

राहुल गांधी के बयानों पर संज्ञान लेते हुए दुर्ग सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय कुमार ने राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध कायम करते हुए एफआईआर दर्ज की।

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सिटी कोतवाली थाना पहुंचे, जिनमे प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, विधायक गजेन्द्र यादव, जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये, के एस चौहान, अरविंदर खुराना, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, आईटी सेल जिला सहसंयोजक विनय महोबिया, मंडल भाजपा अध्यक्ष विजय ताम्रकार, मदन वाढई, सुनील अग्रवाल , मंडल महामंत्री आसिफ अली, नरेश शर्मा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक धर्मेन्द्र यादव, अबीर गोयल, सह संयोजक उदय शंकर त्रिपाठी, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. आदर्श त्रिवेदी, रजा खोखर, मनोज अग्रवाल, राहुल पंडित, भोमराज जैन, नरेश तेजवानी, डा. देवनारायण तांडी, महेंद्र चोपड़ा, शुभम साहू, अजय ब्रह्मभट्ट, महेश जैन, ध्रुव सचदेव, ताम्रध्वज साहू, रितेश जैन, प्रमोद नामदेव, पुरुषोत्तम मटियारा, वीरेंद्र तन्ना, दीपक सिन्हा, किशोर त्रेहान, नीरज, चरणजीत सिंग, सिंगारा सिंग, राहुल दीक्षित, उत्तम साहू, खिलेश यादव, जाकिर खोखर शामिल रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय ने जनदर्शन में हजारों लोगों की सुनी समस्याएं

Published

on

SHARE THIS
  • मरीजों को इलाज के लिए मिली तत्काल मदद
  • दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राइसायकिल एवं अन्य उपकरण प्रदान किए

रायपुर, 19 सितंबर 2024 : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में मरीजों को इलाज के लिए तत्काल आर्थिक सहायता मंजूर करने के साथ ही दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राइसाइकिल, वॉकर सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान की। जनदर्शन कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न इलाकों से सभी आयु वर्ग एवं समाज के हजारों लोग अपनी समस्या एवं मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। जनदर्शन कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ और शाम 7 बजे तक चला। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान एक-एक कर सभी लोगों की समस्याओं एवं मांगों को बड़ी तन्मयता के साथ सुना और निदान के निर्देश दिए।

birthday_001
birhday

मुख्यमंत्री श्री साय ने जनदर्शन कार्यक्रम में इलाज के लिए मदद का आवेदन लेकर आई रायपुर आमापारा की उषा ठाकुर, जो कि ओरल कैंसर से पीड़ित हैं, उन्हें इलाज के लिए एक लाख रूपए का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने रायपुर के गुढ़ियारी निवासी रोशन साहू के 8 वर्षीय बीमार पुत्र के इलाज के लिए 25 हजार रूपए तथा दिव्यांग कलाकार विवेक भोंसले को वाद्ययंत्र खरीदने के लिए 15 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने जनदर्शन कार्यक्रम में दिव्यांग राजूराम वाचम और लीलाशंकर साहू को मोटराईज्ड ट्राइसायकिल, मोहम्मद रसीद कुरैशी को व्हीलचेयर, इंद्रसेन गोस्वमी को एल-बो क्रेच एवं विवेक शर्मा को वॉकर प्रदान किया।

जनदर्शन में आने वाले लोगों के लिए बैठने और स्वल्पाहार का विशेष प्रबंध मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश के परिपालन में किया गया था। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में लोगों के प्रवेश की व्यवस्था को भी सहज रखा गया था, ताकि लोगों को किसी भी तरह की तकलीफ न हो। कार्यक्रम स्थल में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण का भी प्रबंध किया गया है।

जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से जशपुर जिले के ग्राम कदेलकछार निवासी विनोद कुमार लकड़ा ने मुलाकात कर जुनाडीह से बरकानी सड़क निर्माण का मामला लंबित होने की जानकारी देने के साथ ही सड़क निर्माण शुरू कराए जाने का आग्रह किया। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम माल्दी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से गांव के जलाशय क्षेत्र को अतिक्रमण से बचाने तथा इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से इस जलाशय को संरक्षित करने के साथ ही पूर्व की भांति इससे किसानों को सिंचाई के लिए जलापूर्ति किए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा ग्रामीणों दिलाया। बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की अनुपस्थिति और इलाज के नाम पर खानापूर्ति किए जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।जनदर्शन कार्यक्रम में जशपुर से आई दृष्टिबाधित कुमारी रूपवर्षा ने पढ़ने में आ रही दिक्कत को दूर करने के लिए ऑर्बिट रीडर यन्त्र प्रदान किए जाने का आग्रह किया। रायगढ़ जिले की खरसिया की रहने वाले 45 वर्षीया दुर्गेश नंदिनी राठौर ने मुख्यमंत्री से सब्जी बाड़ी एवं मछली पालन के लिए भूमि पट्टे पर दिए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कलेक्टर रायगढ़ को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। एक दुर्घटना में बांया हाथ खो चुके दुर्ग निवासी श्री सागर देवांगन के आवेदन पर मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ लगवाए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बालिका खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाया

दक्षिण कोरिया में 25-30 अगस्त तक आयोजित एशियन कप बीच वुडबॉल चैम्पियनशिप में ब्रॉज मेडल हासिल करने वाली महासमुंद की चैन कुमारी निषाद और रायपुर की रंजीता खलको भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंची थी। मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को अपने पास मंच पर बुलाकर उनकी हौसला अफजाई की और उनके साथ फोटो भी खिंचाई।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

शोएब ढेबर पर लगा अशांति फैलाने का आरोप, पुलिस ने भेजा जेल

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  प्रार्थी अब्दुल मोबिन पिता अब्दुल असलम उम्र 24 वर्ष. सा. अशोका हाईट्स मकान नं. 102 मोवा थाना पंडरी जिला रायपुर के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 18.09.24 को रात्रि 10:15 बजे तेलीबांधा के व्ही.आई.पी रोड स्थित होटल शीतल इंटरनेशनल होटल में अपने दोस्त के साथ खाना खाने गया था कि होटल के गेट में एक बी.एम. डब्ल्यू कार खड़ी थी, जिसे हटाने हार्न देने पर शोएब ढेबर अपने साथी अनस और अतीक मेमन के साथ कार से उतरकर मी बहन की गाली गलौज कर मारपीट कर चोट पहुंचाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियान के विरूद्ध धारा सदर का एफआईआर पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में जमानत मुचलका पर छुटने के बाद पुनः घटना स्थल जाकर कौन-कौन मेरे विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया है।

birthday_001
birhday

कहकर गाली गलौज विवाद करने लगा, जिसकी सूचना थाने में मिलने पर अनावेदक को समझाने का प्रयास किया गया। किन्तु अनावेदक पुलिस की बात नही मानकर हो हल्ला करने लगा। और पुलिस के समक्ष गवाहों को धमकाते हुए वाद-विवाद करने लगा, जिससे अप्रिय घटना घटित होने की भावना को देखते हुए अनावेदक के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा 170, 125 135 (1) बीएनएसएस की कार्यवाही करते हुए एस.डी.एम. न्याया में पेश किया गया। एस.डी.एम न्यायालय में पेश करने पर अनावेदक शोएब देबर पिता अनवर ढेबर जेल निरूद्ध करने आदेश प्राप्त होने पर जेल निरूद्ध किया गया है। अनावेदक शोएब देबर द्वारा पूर्व में भी अपने साथियों के साथ मिलकर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो में लोगों के साथ मारपीट झगड़ा विवाद करते हुए तोड़-फोड़ किये जाने जैसे अपराधों को अंजाम दिया गया है।

SHARE THIS
Continue Reading

Advertisment



खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending