खबरे छत्तीसगढ़
*ग्रामीणों की आय का जरिया बनेगा नरहरा धाम, स्थानीय सहभागिता से होगा पर्यटन क्षेत्र का विकास, कलेक्टर ने चौपाल नरहराधाम में पर्यटन विकास की संभावनाओं से कराया अवगत*

ललित साहू संवाददाता धमतरी । नगरी विकासखण्ड के ग्राम झूरातराई-कोटरवाही के समीप स्थित नरहराधाम प्राकृतिक जलप्रपात को पर्यटन के दृष्टिकोण से व्यापक विस्तार किया जाएगा। इसकी खासियत यह होगी कि नरहरा धाम को पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित करने के साथ-साथ इसमें ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी, जिससे उन्हें निश्चित आय और रोजगार मुहैया कराया जा सके। कलेक्टर रजत बंसल ने मंगलवार 5 फरवरी को नरहरा धाम क्षेत्र का दौरा कर उसके विकास एवं विस्तार के लिए आगामी 25 फरवरी तक विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं।
नरहरा धाम को पर्यटन की दृष्टि से विकसित कर उसका प्रबंधन एवं नियंत्रण का प्राधिकार ग्राम समिति अथवा ग्रामसभा को दिए जाने को लेकर कलेक्टर ने ग्राम कोटरवाही एवं झूरातराई के ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि वन विभाग के द्वारा 54 लाख रूपए की लागत से लगभग 4 किलोमीटर लम्बा पहुंच मार्ग तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण किया जा रहा है। पर्यटन क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय, स्वच्छता, वाहन पार्किंग, टुरिस्ट गाइड आदि का संचालन स्थानीय ग्रामीण महिलाओं और पुरूषों का समूह या वन प्रबंधन समिति द्वारा की जाएगी। इसके अलावा पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए ग्रामीणों से सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे कि प्रतिदिन कितने सैलानियों की आवाजाही हो, वे अपने साथ क्या सामान लेकर आएं और क्या नहीं, इस संबंध में ग्रामीणों से चर्चा कर व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अलावा पर्यटन क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिबंधित पाॅलीथिन, प्लास्टिक से बनी चीजों का इस्तेमाल न हो, इसके लिए भी ग्राम समितियों व जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त प्रयास किए जाएंगे। पर्यटकों से प्लास्टिक की चीजें लेकर उन्हें समूहों द्वारा तैयार किए गए दोना-पत्तल की चीजें उपलब्ध कराने का कार्य भी स्थानीय समूहों के द्वारा किया जाएगा। सैलानियों की आमद से समूहों को होने वाली आय से ग्रामीणों को स्वरोजगार भी मिल सकेगा।
कलेक्टर ने आगामी 25 फरवरी तक नरहरा धाम पर्यटन क्षेत्र में पार्किंग प्रबंधन, कैंटीन संचालन, सामुदायिक शौचालय, प्रबंधन एवं स्वच्छता संबंधी कार्य, टुरिस्ट गाइड, जैविक खेती के लिए महिला समूहों व ग्रीन आर्मी को तैयार करने, वन प्रबंधन समिति का चयन करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। इसके अलावा वन विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे पर्यटन क्षेत्र में निर्माणाधीन पहुंच मार्ग की गुणवत्ता की जांच करने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा प्रत्येक सप्ताह में दो बार दौरा कर उसका प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसी तरह वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा 25 फरवरी तक श्रमिकों का नियोजन, निर्माण सामग्री की उपलब्धता आदि का आंकलन कर जानकारी प्रस्तुत करेंगे। नरहरा धाम के सौंदर्यीकरण हेतु मंदिर के समीप स्टील रैलिंग, स्टाप डैम से मंदिर कर रोड कार्य, प्रकाश व्यवस्था, दर निर्धारण बोर्ड आदि का प्राक्कलन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा किए जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। साथ ही उन्होंने पर्यटन स्थल पर तैयार किए जा रहे सामुदायिक भवन व सामुदायिक शौचालय को भी 25 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
ललित साहू संवाददाता धमतरी
खबरे छत्तीसगढ़
जगदलपुर में आज कांग्रेस की संभागीय सम्मेलन, सीएम भूपेश बघेल भी होंगे शामिल

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश में जगदलपुर से आज संभागीय सम्मेलन के सहारे चुनावी आगाज करने जा रही है। अभी तक जिलों, ब्लॉकों और विधानसभावार सम्मेलन करने वाली कांग्रेस पहली बार इस तरह का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देने जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
बताया गया है कि इस सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलगी। क्योंकि वर्तमान में बस्तर की 12 सीटें कांग्रेस के पास हैं ऐसे में विधानसभा वार विधायकों के परफार्मेंस को लेकर भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा क्योंकि कांग्रेस किसी भी सूरत में अपनी सीट कम नहीं होने देना चाह रही है।
बस्तर के बाद शेष चारों संभागों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बताया गया है कि बारिश की संभावना को देखते हुए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा में 15 जून के पहले सभी सम्मेलन आयोजित कर लिए जाएंगे। बताया गया है कि दुर्ग में रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर में टीएस विदेश से लौटने पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
खबरे छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आज दूसरा दिन, 8 राज्यों के रामायण दल देंगे प्रस्तुति

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का पहला दिन सीएम भूपेश बघेल ने शुभारंभ कर किया। जिसके बाद आज समारोह का दूसरा दिन है। आज 8 राज्यों के रामायण दल प्रस्तुति देंगे। झारखण्ड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, असम, ओड़िसा, हिमाचल प्रदेश, गोवा और छग के दल इस समारोह में हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें कि रामायण महोत्सव के पहले दिन सभी राज्यों के कलाकारों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ का दल भी प्रतिभाग कर रहा है। राज्य के दल के कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई।
खबरे छत्तीसगढ़
बेमेतरा की नई पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने किया पदभार ग्रहण

बेमेतरा जिले की नई पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक बेमेतरा का पदभार गुरूवार 01 जून 2023 को ग्रहण करने जिला पुलिस कार्यालय पहुंची, जहां उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया, तत्पश्चात् उन्होंने जिले का पदभार ग्रहण किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के द्वारा नवागंतुक पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता को जिले के हालातों एवं कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यक जानकारी देकर जिले का चार्ज सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा ने जिला पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का जायजा लिया।
आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता 2014 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं । इसके पूर्व वे जिला-सूरजपुर एवं अंबिकापुर (सरगुजा) में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रही हैं। जिले का कार्यभार संभालने के बाद नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी को बेहतर पुलिसिंग एवं अपराध नियंत्रण पर जोर देने कहा।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) श्री राजेश कुमार झा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला श्री तेजराम पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलनारायण शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक महिला विरूद्ध अपराध श्रीमती कौशल्या साहू एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री बृज किशोर यादव सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जल पुरुष रमन मैग्सेसे विजेता तथा वाटर स्टॉकहो नोबेल प्राइज विजेता, राजेंद्र सिंह ने छत्तीसगढ़ में जलसंरक्षण पर की खास बातचीत
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
ग्राम कोदोपाली में समाज प्रमुखों के साथ बैठक हुई सम्पन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
शासकीय भूमि पर कब्जा करने एवं भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कुर्रा सरपंच गोवर्धन तारक बर्खास्त अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किए आदेश
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सेजस छुरा के बच्चों ने प्रयास स्कूल चयन परीक्षा में लहराया परचम
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण बन गए दंतेवाड़ा जिला सहित पूरे प्रदेश के गौठान- भाजपा
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
क्या नार्को टेस्ट से पुरी होगी झीरमघाटी की घटना की जांच?
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
मनरेगा मजदूर पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही मौत
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छग शासन स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम पहुंचे पत्थलगांव,कार्यकर्ताओं से की मुलाकात,किलकिलेश्वर धाम में बने महालक्ष्मी नारायण मंदिर के पंचम वर्षगांठ कार्यक्रम में होंगे शामिल