Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को किया गिरफ्तार , पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर 12 दिसंबर 2020। डीडी नगर में गार्ड की हत्या मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी और फिर बाहर से ताला लगाकर मौके से फरार हो गये थे। फिलहाल हत्या का दूसरा आरोपी महिला का मित्र फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
घटना डीडीनगर के बीएसयूपी काॅलोनी की है। मृतक का नाम विनय चंद्र शुक्ला 35 वर्ष है, जो प्रयागराज उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। मृतक यहां पर एक कार शो रूम में गार्ड की ड्यूटी करता था। 10 दिसंबर की सुबह मृतक का शव उसके मकान के कमरे में पड़ा हुआ मिला था और बाहर से कमरे का ताला भी बंद था, जिसके बाद इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी गयी। शव के शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान मिले थे। पुलिस ने मामले को हत्या से जोड़कर इसकी जाँच शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि हत्या से पहले मृतक की पत्नी भी घर पर ही थी। पुलिस और सायबर सेल की टीम ने संदेह के आधार पर महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।
महिला से पूछताछ में पता चला कि उसका किसी और व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी बात को लेकर दोनों में विवाद भी होता रहता था। इसी के चलते वो अपने पति से अलग रह रही थी। घटना वाले दिन वो अपने पति के घर पर अपने प्रेमी के साथ पहुंची हुई थी और दोनों का इस दौरान विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना ब ढ़ा कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी प्रेमी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

SHARE THIS

क्राइम

अनंतपुर पुलिस ने ग्राम बिंजौली में दुकान की आड़ में शराब रख कर बिक्री करने वाले के खिलाफ किया कार्यवाही

Published

on

SHARE THIS

कोंडागांव   :   दिनांक 17.05.2024 को कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (IPS) के दिशानिर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक
रूपेश कुमार डांडे , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार के द्वारा समय-समय पर अवैध गतिविधियों पर रोकथाम की मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश धीवर के निर्देश पर ग्राम बिंजोलि में शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी सेनापति कश्यप पिता जालन्धर उम्र 25 वर्ष निवासी बिंजोली थाना अनंतपुर के कब्जे से 04 नग अंग्रेजी बदवाइजर बीयर शराब ,01 नग किंगफिशर बीयर कुल 3250 एम एल किमती 790/ रू जप्त कर आरोपी के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। इस कार्यवाही में प्रधान आर.85 रघुनाथ सिंह कश्यप,आर.सोनवानी,लक्ष्मी बघेल व थाना स्टाफ का योगदान रहा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

कई मामलों में फंसे कबाड़ वाहनों का अम्बार

Published

on

SHARE THIS

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा  : थाना परिसर में कबाड़ वाहनों का अम्बार लगा हुआ है। जप्त मोटरसाइकिल कार ट्रेक्टर बस ट्रक तमाम वाहन कबाड़ हो चुके हैं या कबाड़ होने के कगार में है। थाना परिसर के एक निश्चित परिधि को घेरे हुये हैं।सालों से पड़े पड़े जप्त वाहन कबाड़ हो चुके हैं इन वाहनों के मालिकों को सुध लेने तक की गरज नहीं है। यदि इन वाहनों की कानूनी तौर पर निलामी कर दी जाती अथवा कबाड़खानो में भेज दिया जाता तो लखनपुर थाना परिसर में साफ-सुथरा जगह बन सकता था।

कुछ जप्त वाहनों का मामला न्यायालय में विचाराधीन हो सकता है। वाहन मालिकों को इन कबाड़ वाहनों की जरूरत नहीं है। लेकिन थाना परिसर के बेहतरी के लिए कबाड़ हो चुके वाहनों को अन्यत्र हटाकर व्यवस्थित किया जाना थाना कार्यालय के लिए शायद लाजमी होगा।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण: पत्नी ने प्रेमी एवं एक अन्य के साथ मिलकर की पति की हत्या

Published

on

SHARE THIS

 

हत्या में शामिल दो अन्य आरोपी भी जल्द ही होंगे पुलिस की गिरफ्त में

सुरेश मिनोचा: मनेंद्रगढ़/एमसीबी : जिले की कोतवाली पुलिस ने मनेंद्रगढ़ निवासी रईस अहमद की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं हत्या में मृतक की पत्नी का साथ देने वाले दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कही है। उपरोक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 16.05.2024 को सुबह 06.15 बजे पुलिस को मोबाईल से सूचना मिली कि मौहारी पारा चनवारीडांड ग्राउण्ड, फारेस्ट डिपो के पीछे एक व्यक्ति का शव पड़ा है।मौके पर पहुंच कर पुलिस द्वारा सूचना की तसदीक करने पर मृतक रईस अहमद को अज्ञात आरोपी के द्वारा हाथ मुक्का एवं लात तथा हथियार से मारपीट कर चोट पहुंचा कर हत्या करना प्रथम दृष्टया पाया गया।

मृतक के भाई नसीर अहमद के द्वारा मौके पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मेरे चचेरे भाई मृतक रईस अहमद की शादी करीबन 4-5 वर्ष पूर्व मौहारपारा के मो. याकूब की लड़की सफीना के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी।दोनो के दाम्पत्य जीवन से एक पुत्री पैदा हुई जिसकी उम्र 03 वर्ष है। रईस की पत्नी सफीना करीबन 04-05 माह पूर्व गढ़वा झारखण्ड के रहने वाले आलम के लड़के आरजू खान के साथ भाग गई थी, जिसे रईस अपने साथ लेकर मनेन्द्रगढ़ आ गया था एवं पिछले 01 डेढ माह से अपनी पत्नी एवं बच्ची को साथ लेकर मौहारीपारा
चनवारीडांड में किराये के मकान में रह रहा था। दिनांक 15.05.2024 की रात्रि में अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक के साथ मारपीट कर हत्या कर उसके शव को फारेस्ट डिपो के पीछे ले जाकर फेंक दिये जाने की रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ़ में अपराध क्रमांक 159/24 धारा 302 भा.द.सं. कायम किया गया। पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर एवं पुलिस
अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी सफीना से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसने दिनांक 15.05.2024 को आरजू के पास फोन कर अपने पति रईस अहमद की हत्या कराने की योजना बनाई।दिनांक 15.05.2024 के रात्रि करीबन 02.00 बजे आरजू अपने बुआ के लड़के खुशी के साथ मौहारीपारा मनेन्द्रगढ़ अपनी मोटर सायकल से आया, आने के बाद सफीना के पास फोन किया तो सफीना दरवाजा खोली, जिसके बाद दोनो मृतक रईस अहमद के बेड रूम में जाकर मृतक को सोते हुये हाथ मुक्का एवं लात तथा थार दार हथियार से मारपीट कर गले में गमछा बांध कर गला घोट कर हत्या कर दिये तथा साक्ष्य को छिपाने के लिए मृतक के शव को फारेस्ट डिपो के पीछे ले जाकर रख दिये थे।

आरोपिया सफीना खातून पति स्व.रईस अहमद उम्र 21 वर्ष निवासी मौहारीपारा से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में धारा 201, 120 (बी), 34 भा.द.सं. जोडी गई है।आरोपी आरजू खान तथा खुशी की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना की गई है।जो यथा शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित कौशिक थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, सउनि चेतन राजवाडे,राजेश शर्मा,किशन चौहान,नईम खान,प्र.आर. इस्तयाक खान,मुमताज खान, हेमन्त मिंज,पुष्कल सिन्हा, राकेश शर्मा, बिनको बहालेन एक्का, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, भूपेन्द्र यादव, राकेश तिवारी, रवि साहू हिरत राम, महिला आरक्षक साधना सरोज एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending