Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

गैस एजेन्सियों की मनमानी से आम उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी , निराकरण करने कांग्रेस ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन 

Published

on

SHARE THIS

रायपुर/गैस एजेन्सीयों की मनमानी से आम उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को देखते हुए आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने साथियों सहित रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।विगत कुछ दिनों से कोरोना काल के समय कुछ गैस एजेन्सीयों द्वारा आम उपभोक्ताओं को ऑनलाईन बुकिंग में हो रही दिक़्क़तों के चलते उन्हें एजेन्सीयों के बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे है।रीफ़ीलिंग के लिए उपभोक्ताओं को घंटो संघर्ष करना पड रहा है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने बताया कि उपभोक्ताओं को बार-बार गैस एजेन्सीयों में क्यों बुलाया जा रहा है।कोरोना काल में गैस एजेन्सीयों तथा गोदामों में लग रही लम्बी-लम्बी लाईन से कोरोना बीमारी फैलने का डर बना हुआ है।अगर कोई अनहोनी होती है तो इसकी ज़िम्मेदारी किसकी होगी।ओ.टी.पी के नाम पर गैस एजेन्सीयों से लेकर गोदामों तक आम उपभोक्ताओं को हर दिन चक्कर लगाने पड रहे है।जिस वजह से उपभोक्ता हलाकान व परेशान है।यदि ओ.टी.पी के कारण किसी भी उपभोक्ता के साथ किसी भी तरह का बैंकिंग फ़्रॉड होता है तो उसकी जवाबदारी कौन लेगा।जब उपभोक्ता एक बार आधार कार्ड दे चुका है तो फिर से बार-बार उपभोक्ताओं से आधार कार्ड क्यों मँगवाए जा रहे है।गैस एजेन्सीयो की ज़िम्मेदारी है की उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की घर पहुँच सेवा दी जाए,जिसका पालन कई एजेन्सीया नहि कर रही है।उपभोक्ताओं को प्री डिलीवरी चेकिंग की सुविधा है पर गैस एजेन्सीयो द्वारा इसका पालन नहीं  किया जा रहा है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि पंकज मिश्रा आगे कहा कि हमने रायपुर कलेक्टर से माँग की है की शीघ्र अतिशीघ्र गैस एजेन्सीयो की मनमानी पर लगाम लगाते हुए उपभोक्ताओं की परेशानी को वे दूर करे।आज ज्ञापन सौपने वालों मे मुख्य रूप से NSUI ज़िलाध्यक्ष अमित शर्मा,शाहिद कुरैशी,मनहरण वर्मा,योगेश तिवारी,सर्वजीत ठाकुर,सतीश सिंह ठाकुर,संकल्प मिश्रा,राजू ठाकुर,अज़ीज़ अहमद,हेमंग हनुमंत,अजय कुजुर,राजीव श्रीवास,मेंहताब हूसैन,शेख़ इमरान खान,जितेंद्र यादव,गोपी जाल,रोशन ध्रुव,विक्की बनसोढ,सन्नी दास आदि उपस्थित थे.

 

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

मौसम में उतार चढ़ाव : गरज-चमक और बारिश के आसार इन जिलों में

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में अप्रैल के पूरे महीने मौसम में उतार चढ़ाव देखा गया। कभी बारिश तो कभी तेज धूप ने लोगों को काफी ज्यादा परेशान किया है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बस्तर और दुर्ग संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी और अंधड़ चलने की संभावना है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिर सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस और बारिश का सिस्टम बनने के कारण ऐसा बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दंतेवाड़ा में 41.6 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री नारायणपुर में रहा। अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव के आसार नहीं है। इसके बाद अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री कि गिरावट आएगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

हाईकोर्ट को मिला नया रजिस्ट्रार जनरल,जिला जज का ट्रांसफर

Published

on

SHARE THIS

बिलासपुर :  उच्च न्यायिक सेवा अधिकारी बलराम प्रसाद वर्मा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है। वे हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार (विजिलेंस) के पद पर थे। उच्च न्यायिक सेवा के आलोक कुमार (सीनियर) को रजिस्ट्रार विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार ( इंस्पेक्शन, इंक्वारी) के पद पर हैं। रजिस्ट्रार जनरल सुधीर कुमार को दुर्ग का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। वहां से जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीता यादव का स्थानांतरण बिलासपुर इसी पद पर किया गया है।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर :  चेकिंग के दौरान पिकअप से 50 लाख रुपए जप्त

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  पुलिस द्वारा आरंग में चेकिंग के दौरान पिकअप से 50 लाख रुपए जप्त किया गया है। अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव मद्देनजर आरंग पुलिस द्वारा रात्रि में महासमुंद तिराहे के पास चेकिंग के दौरान आलू से भरे पिकअप OD 02 CF 5591 जिसमे ढेंकानाल ओडिसा निवासी ड्राइवर प्रताप प्रधान था, को रुकवाया गया तो उसके अंदर कार्टून में छिपा कर रखा लगभग 50 लाख रुपए मिला। पैसे संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज न होने से 102 सीआरपीसी के तहत जप्त किया गया है और इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया गया है। पुलिस द्वारा जांच जारी है।

बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी तथा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट और एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वाड के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है, जिसके दौरान यह कार्यवाही की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के साथ उक्त कार्यवाही में टीआई आरंग सत्येंद्र श्याम, प्रधान आरक्षक ऋषि पटेल, गिरधर प्रजापति एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending