Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

सार्वजनिक स्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य : डॉ.सुभाष सिंह राज

Published

on

SHARE THIS

तपेश शर्मा सक्ती । जांजगीर  कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के निर्देश पर सक्ती एसडीएम डॉ सुभाष सिंह राज ने सक्ती अनु विभाग क्षेत्र अंतर्गत के प्रत्येक व्यक्ति को  घर से बाहर सार्वजनिक स्थानों में निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया  है। चिकित्सकीय विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 की रोकथाम व बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क-फेस कवर पहनना आवश्यक बताया गया है। यह एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डीसीजेज कोविड-19 विनियम 2020 तथा छत्तीसगढ़ पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) के तहत अनिवार्य किया गया है। वही डॉक्टर सुभाष सिंह राज ने बताया कि बिना मास्क-फेस कवर के घर से बाहर सार्वजनिक स्थानों पर जाना इसका उल्लंघन माना जाएगा और तदनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
श्री राज ने कहा है कि बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग किया जा सकता है अथवा होम मेड तीन परतों वाला फेस कवर बनाया जा सकता है। इस होम मेड मास्क-फेस कवर को साबुन से सफाई से धोकर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। मास्क और फेस कवर उपलब्ध ना होने की स्थिति में गमछा, रूमाल, टुपट्टा आदि का भी उपयोग फेस कवर के रूप में किया जा सकता है। बशर्ते मास्क-फेस कवर पूर्ण रूप से मुंह एवं नाक को ढकने में सक्षम हो। कभी भी उपयोग में लाया हुआ फेस कवर मुंह, नाक ढकने में प्रयुक्त होने वाला गमछा आदि का पुनः प्रयोग बिना साबुन से अच्छी तरह साफ किए बिना नहीं किया जाए।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

अपने बहुमूल्य वोट का इस्तेमाल करें : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के लोगों से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने बहुमूल्य वोट का इस्तेमाल करें। कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है। तीनों सीटों पर ​तीन महिलाओं समेत कुल 41 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें सबसे ज्यादा 17 प्रत्याशी महासमुंद में हैं। ज​बकि राजनांदगांव में 15 और कांकेर में 9 प्रत्याशी हैं। इनके भाग्य का फैसला 52 लाख 84 हजार 938 वोटर करेंगे। इन सीटों पर पुरुषों के मुकाबले महिलामतदाताओं की संख्या अधिक है। इनमें 26 लाख 79 हजार 528 महिलाएं हैं। जबकि पुरुष मतदाता 26 लाख 5,350 हैं। यानी महिला मतदाता पुरुषों से 74,178 ज्यादा हैं.

 

बता दें कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर सीट के लिए 68.29 प्रतिशत मतदान हुआ। यह पिछले लोकसभा चुनाव से 2.25%ज्यादा ज्यादा है। यहां 2019 में 66.04% मतदान हुआ था। विधानसभावार सबसे ज्यादा बस्तर में 83.3% वोट पड़े। सबसे कम बीजापुर में 43.42%।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

लोकसभा चुनाव 2024, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया मतदान

Published

on

SHARE THIS

कवर्धा : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मतदान किया।विजय शर्मा ने कहा, “मतदाताओं से मैं विनम्र अपील करता हूं कि मतदान जरूर करें… राजनांदगांव में भूपेश बघेल उम्मीदवार हैं और उनके साथ बहुत सारे विषय जुड़े हैं। उनके शासनकाल में कैसे छत्तीसगढ़ में परिदृश्य बदला, कैसे घोटाले हुए, यह सब जनता के सामने है… यहां कम से कम 70% मतदान होगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक तीनों सीटों पर 15.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे।

पहले चरण की वोटिंग की तरह इस बार भी मतदान पर रायपुर के अलावा दिल्ली से भी निर्वाचन आयोग नजर रख रहा है। वेब कास्टिंग (ऑनलाइन) से मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है। गलती दिखने पर संबंधित नोडल को तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया जाएगा। दूसरे चरण में 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती की गई है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

राजनांदगांव लोकसभा सीट, वोट डालने अपनी बारी का इंतजार करती हुईं महिला मतदाता

Published

on

SHARE THIS

राजनांदगांव :  लोकसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के लिए जिला राजनांदगांव स्थित मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए कतार में लगा कर अपनी बारी का इंतजार करती हुईं महिला मतदाता। मतदान केंद्रों के बाहर सेल्फी केंद्र भी बनाए गए हैं, जहां मतदाता मतदान करने के बाद खुद की सेल्फी फोटो लेने से नहीं चूक रहे हैं। सेल्फी लेने मतदाताओं में होड़ मची हुई है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के लोगों से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने बहुमूल्य वोट का इस्तेमाल करें। राजनांदगांव के कमला कालेज स्थित बूथ क्रमांक 37 की ईवीएम में अचानक से खराबी आ गई। इसके चलते कुछ देर के लिए मतदान रुक गया। हालांकि तकनीकी टीम सुधार कार्य में जुट गई है। मतदाता कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending