Home देश राम मंदिर में अब लगेगा मकराना मार्बल, उठ रहे सवाल  

राम मंदिर में अब लगेगा मकराना मार्बल, उठ रहे सवाल  

5
0

अयोध्या। अयोध्या राम मंदिर में कमजोर मार्बल लगाए जाने का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर मंदिर निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखे जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। भवन-निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का कहना है कि राम मंदिर में लगाए गए मार्बल कई जगहों पर कमजोर दिख रहे हैं। इस कारण इन्हें हटाने और मकराना मार्बल लगाने का निर्णय लिया गया है। मंदिर निर्माण में करोंड़ों खर्च होने के बाद यह स्थिति है, जिसे लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं।  
जानकारी अनुसार राम मंदिर भवन निर्माण समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि कमजोर मार्बल को हटाकर मकराना मार्बल लगाया जाएगा। राम मंदिर के भूतल में गूढ़ी मंडप की दीवारों और स्तम्भों पर सफेद मार्बल लगाया गया है। राम मंदिर के प्रथम तल पर भी गर्भगृह को छोड़ शेष स्थलों में भी मार्बल लगाया गया है। इन मार्बल्स को कमजोर बताया गया है, जिन्हें बदला जाएगा। कमजोर मार्बल की जगह मकराना मार्बल लगाए जाने की बात सामने आने के बाद से मंदिर निर्माण की गुणवत्ता को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि हजारों करोड़ खर्च किए जाने के बाद निर्माण कार्य की स्थिति संतोषप्रद क्यों नहीं है? वर्षाकाल में भी मंदिर निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ चुके हैं, अब मकराना मार्बल लगाए जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।