Home छत्तीसगढ़ आदिवासी समाज को अपने हक और अधिकार के लिए जमीनी स्तर पर...

आदिवासी समाज को अपने हक और अधिकार के लिए जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ना होगा – जिलाध्यक्ष विजय सिंह..

2
0

बैकुंठपुर /कोरिया :  सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई कोरिया का गठन 21 अक्टूबर 2024 को हुआ था, जिसका बैठक में सभी प्रभाग का विस्तारीकरण किया गया। समाज के संरक्षक डॉ. जी एस पैकरा ने बताया कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए सर्व आदिवासी समाज के बीच फूट डालने का प्रयास किया जा रहा है। इससे सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी स्थिति में समाज ना टूटे, न बटे। हम सभी को एक जुट रहना होगा।आगे जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि हाल ही में जिले के सभी आदिम जाति मर्यादित सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष के पदों में अन्य वर्गों की नियुक्ति की गई, जो धारा 48 छत्तीसगढ़ सहकारी समिति अधिनियम 1960 का वॉयलेशन है। अनुसूचित क्षेत्रों जनजातियों में से ही सोसायटी में अध्यक्षों की नियुक्ति किए जाने का नियम है। इसका विरोध करना अति आवश्यक है।

आदिवासी समाज को अपने हक और अधिकार के लिए जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ना होगा।बैठक में संरक्षक डॉ. जी एस पैकरा, जिला अध्यक्ष विजय सिंह, संरक्षक ज्ञानसाय कुजूर, ए.पन्ना, डॉ. आर एस चंदे,मोहित पैकरा,विश्वास भगत,रविंद्र सिंह,कमलेश एक्का,राकेश सिंह, प्रभु दान बखला, सुरेश एक्का, दीपक तिर्की,किशन टोप्पो, आशुतोष कुजूर, गुलशन कुमार, राकेश खाखा, उमेश, जितेंद्र पैकरा, जितेंद्र पैकरा, सुंदरलाल सिंह, हरिलाल सिंह, भगत सिंह, ब्रह्मानंद,सुरेश तिर्की आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here