Home छत्तीसगढ़ महिला बीईओ और प्रधान पाठक के बीच हुई हाथापाई, थाने तक पहुंचा...

महिला बीईओ और प्रधान पाठक के बीच हुई हाथापाई, थाने तक पहुंचा मामला

1
0

रायपुर :  हेडमास्टर ने महिला अधिकारी पर हमला कर दिया। वीडियो वीडियो भी सामने आया है। पूरा मामला अभनपुर का है। जहां में एक हेडमास्टर ने महिला BEO के साथ मारपीट की। आरोपी हेडमास्टर राजन बघेल परसदा गांव के मिडिल स्कूल में पदस्थ है। उसने BEO धनरेश्वरी साहू के ऑफिस में घुसकर उनसे मारपीट की।पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है। हेडमास्टर की होगी गिरफ्तारी – कार्य में बाधा डालने के आरोप और हत्या की कोशिश के तहत पुलिस गिरफ्तारी की कार्रवाई कर सकती है। इस घटना के बाद से महिला अधिकारी डरी हुई है। कलेक्टर ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here