संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी,नगरी : नगरी ब्लॉक के ग्राम मटिया बाहरा में वन अधिकार कानून के तहत ग्राम सभा को अपने पारंपरिक सीमा के जंगल का संरक्षण संवर्धन का अधिकार प्राप्त हुआ है और ग्राम सभा द्वारा सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। इस समिति के द्वारा अपने सीमा के जंगल का मृदाक्षरण को बचाने के लिए ग्राम सभा मटिया बाहरा,खुदुरपानी,भैसा मुड़ा, चंदन बाहरा ,चारगांव पुरानी बस्ती, चारगांव नयापारा ,वार्ड सभा तुमबहरा गांवो में खोज एवं जन जागृति समिति मैनपुर के सहयोग से मनरेगा प्लानिंग किया गया।
ग्राम सभा द्वारा अपने पारंपरिक सीमा के जंगल को वनखंडों में बांटकर निस्तार क्षेत्र, जलावन क्षेत्र, संरक्षित क्षेत्र, घोषित करके नियमों का पालन करके मार्गदर्शन किया गया साथ ही ग्राम सभा द्वारा अपने जंगल में फायरवाचर,फायर लाइन तैयार करने की जिम्मेदारी फेडरेशन को दी गई। अधिकार पत्र मिलने के बाद अपने सीमा के जंगल का घनत्व निकालकर प्रबंधन की प्रक्रिया पर जोर दिया गया और इन 7 ग्राम सभा प्रबंधन में हर एक काम को आगे बढ़ाने के लिए ग्राम सभा फेडरेशन का गठन किया गया है। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से रामनाथ साहू, शत्रुघन यादव, सतबाई मरकाम, अहेर बाई चार गांव पुरानी बस्ती से सिरधन,रामसाय वट्टी, शशि बाई, कुंती बाई,चार गांव नयापारा से देवनाथ,बंधन सिंह,रूपेश्वरी, अमृतबाई मटिया बाहरा से सीताराम,जगदीश मरकाम,सगनी बाई, सत्यबाई, भैसामुड़ा से पूरन सिंह,राम विलास मरकाम, माधुरी सेन, गीताबाई,चंदन बाहारा से सेवती बाई, खोदिता, विशम्बर,भारत और तुमबाहरा,वार्डसभा से इंदल सिंह नेताम,गणेश राम मरकाम के साथ प्रशिक्षण के रूप में बेनीपुरी गोस्वामी खोज संस्था के कार्यकर्ता नंदिनी साहू, मीनाक्षी यादव आदि उपस्थित थे।