Home छत्तीसगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीसी सड़क के लिए भूमि पूजन किया

नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीसी सड़क के लिए भूमि पूजन किया

2
0

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : नगर पंचायत नगरी के मुख्य द्वार से कार्यालय तक पहुंच मार्ग में सीसी सड़क के कार्य का भूमि पूजन नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला के कर कमलों से किया गया पंचायत कार्यकाल का मुख्य द्वार जो निकेश बुक डिपो के सामने से था जिसे नवीनीकरण के लिए सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है यह सड़क के बन जाने से लोगो को मुख्य द्वार से नगर पंचायत तक पहुंचने में बहुत ही आसानी होगी लगभग 7 लाख रुपया के लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन के दौरान सभापति भूपेंद्र साहू पार्षद अश्वनी निषाद पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला पूर्व सभापति बलजीत छाबड़ा युवा मोर्चा से विकास सोनी सौरभ नाग यश संचेती अकाउंटेंट सोनू सैनिक योगेश निषाद भूपेंद्र कौशल ईश्वर दास मानिकपुरी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here